प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ी

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर शनिवार से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीआइएसएफ के जवानों ने पुराने और नये टर्मिनल के बाहर डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रील किया गया. पुलिस के जवानों ने सुबह 11.15 बजे एयरपोर्ट के बाहर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 7:28 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर शनिवार से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीआइएसएफ के जवानों ने पुराने और नये टर्मिनल के बाहर डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रील किया गया. पुलिस के जवानों ने सुबह 11.15 बजे एयरपोर्ट के बाहर भी हर जगह की जांच की. पुराने टर्मिनल बिल्डिंग के आसपास सिर्फ पासधारियों को ही जाने की अनुमति दी गयी. टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है, जहां से रविवार को नेता, कार्यकर्ता व प्रशासन के अधिकारियों को प्रवेश कराया जायेगा. वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर मंगाये गये हैं.
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर एसपीजी के दिशा-निर्देश पर जवानों की तैनाती की गयी है. हालांकि प्रधानमंत्री रनवे से ही हेलीकॉप्टर में बैठ कर जमशेदपुर के लिए रवाना हो जायेंगे, लेकिन उनके लिए कॉरकेड की भी व्यवस्था की गयी है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने कार पार्किंग के संचालक को टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर गाड़ियां नहीं खड़ी करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version