आज 42 डिग्री के पार हो सकता है तापमान
रांची : राजधानी का तापमान रविवार को 42 डिग्री सेसि के पार हो सकता है. विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के कई इलाकों में गरम हवा चल सकती है. न्यूनतम तापमान भी 25 से 26 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया […]
रांची : राजधानी का तापमान रविवार को 42 डिग्री सेसि के पार हो सकता है. विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के कई इलाकों में गरम हवा चल सकती है. न्यूनतम तापमान भी 25 से 26 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेसि रहा.
यह सामान्य के करीब छह डिग्री सेसि अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि रविवार को जमशेदपुर का तापमान 45 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. इसी दिन जमशेदपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित होनेवाला है. शनिवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. डालटेनगंज का तापमान 43.8 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले छह दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है, इसमें कहीं भी बारिश होने या तापमान कम होने का जिक्र नहीं किया गया है.
गरम हवाओं व लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इसके अलावा अस्पतालों को भी सतर्क रहने को कहा गया है. इस संबंध में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार ने जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को पत्र भेजा है. इसके अलावा मजदूरों के कार्य स्थलों पर छाया व पानी की समुचित व्यवस्था करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि मजदूरों की कार्यावधि ठंडे समय में करने के यथासंभव प्रयास किये जायें. वहीं, झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले व्यक्तियों के लिए पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाये. सभी चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. सभी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में छात्रों को लू के प्रभाव से बचाव के प्रति जागरूक किया जाये एवं समुचित पेयजल की व्यवस्था की जाये. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से नियंत्रण कक्ष एवं टीम गठित की जाये. आगजनी के हादसों पर सतर्कता बरती जाये.