Advertisement
आयुक्तों व उपायुक्तों को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश
राजस्व पर्षद सदस्य ने दिया निर्देश, लिखा सारे डीसी व आयुक्तों को पत्र रांची : राजस्व पर्षद के सदस्य विष्णु कुमार ने सारे आयुक्तों व उपायुक्तों को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया है. न्यायिक कार्यों के साथ ही प्रशासनिक व विकास से संबंधित कार्यों को टाइम फ्रेम करने को कहा है. वहीं, एसीआर […]
राजस्व पर्षद सदस्य ने दिया निर्देश, लिखा सारे डीसी व आयुक्तों को पत्र
रांची : राजस्व पर्षद के सदस्य विष्णु कुमार ने सारे आयुक्तों व उपायुक्तों को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया है. न्यायिक कार्यों के साथ ही प्रशासनिक व विकास से संबंधित कार्यों को टाइम फ्रेम करने को कहा है. वहीं, एसीआर के लिए अपने स्व मूल्यांकन में न्यायालय में लंबित वाद व निष्पादन का उल्लेख करने के लिए कहा गया है.
इसके लिए 31 मार्च 2015 व 31 मार्च 2016 में कितने वाद लंबित थे, उसका ब्योरा देने के लिए कहा गया है. उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्तों के न्यायालय में वाद/अपील/पुनरीक्षण वाद की धीमी प्रगति पर भी आवश्यक निर्देश दिया है. आयुक्तों व उपायुक्तों को आदेश दिया है कि वे सप्ताह में कम से कम दो दिन न्यायालय कार्य का संपादन अवश्य करें. मामले ज्यादा हों, तो सप्ताह में तीन दिन व ज्यादा अवधि तक न्यायालय का कार्य करें. श्री कुमार ने कहा कि उपायुक्तों के न्यायिक कार्य अपेक्षाकृत कम हो रहे हैं. इसकी जानकारी श्री कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement