वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक से बचाये रखा जलस्तर

20 साल से कभी नहीं सूखा है गिरीश मल्होत्रा के घर का कुआं रांची : राजधानी में जल संकट गहरा गया है़ कई मुहल्लाें में जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि कुआं, चापानल सूख गये है़ं पानी के लिए लोग भटक रहे है़ं वहीं नार्थ आफिस पाड़ा निवासी गिरीश मल्होत्रा ने वाटर हार्वेस्टिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 9:12 AM
20 साल से कभी नहीं सूखा है गिरीश मल्होत्रा के घर का कुआं
रांची : राजधानी में जल संकट गहरा गया है़ कई मुहल्लाें में जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि कुआं, चापानल सूख गये है़ं पानी के लिए लोग भटक रहे है़ं वहीं नार्थ आफिस पाड़ा निवासी गिरीश मल्होत्रा ने वाटर हार्वेस्टिंग कर अपने घर का जलस्तर बनाये रखने में कामयाबी हासिल की है. उनके कुएं में वर्तमान के विकट स्थिति में भी पानी भरा हुआ है़ उन्होंने कहा कि अगर याेजना व सही तरीका अपनाया जाये, तो जलस्तर बनाये रखा जा सकता है़
ऐसे किया उपाय : गिरीश मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने काफी पहले घर खरीदा था. उसी समय उन्होंने वाटर रि-चार्जिंग के बारे में सोचा. बरसात के पानी को कैसे बचाया जाये, इसके लिए घर में दो-तीन जगह गड्ढा बनाया़ उसमें पानी जमा होता है़ कुआं को ढंक दिया गया है, लेकिन परिसर में बरसात के दिनों में गिरनेवाले पानी को कुआं से जोड़ दिया गया है़ इससे पानी नाली के माध्यम से बाहर नहीं जाता है़ लॉन के खाली स्थान से पानी जमीन के अंदर पहुंचता है़ नतीजा यह है कि आज तक कुएं का पानी कम नहीं हुआ है़

Next Article

Exit mobile version