मोदी का कोल्हान दौरा अडाणी-अंबानी को खदान देने के लिए : झामुमो
रांची : झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के झारखंड दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसमें न तो उन्होंने पंचायतों को वित्तीय अधिकार देने की घोषणा की और न ही झारखंड को कोई अवार्ड दिया. पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में पत्रकारों से कहा कि उनका यह […]
रांची : झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के झारखंड दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसमें न तो उन्होंने पंचायतों को वित्तीय अधिकार देने की घोषणा की और न ही झारखंड को कोई अवार्ड दिया. पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में पत्रकारों से कहा कि उनका यह दौरा विशुद्ध रूप से अडाणी और अंबानी के लिए था.
उनकी मंशा इन उद्योगपतियों को गोड्डा में जमीन और कोल्हान में खदान दिलवाने की है. प्रधानमंत्री ने दो हजार वैसे पेसा पंचायतों के बारे में भी बोल दिया जिन्हें जबरदस्ती पंचायत बनाया गया है और उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में है.
मंत्री सीपी सिंह को बर्खास्त करे सरकार : झामुमो ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के कोल्हान के अपराधी अखिलेश सिंह के साथ सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रियो ने कहा कि अखिलेश एक अपराधी है और हाइकोर्ट ने उसे जिला बदर किया है. मंत्री सीपी सिंह उसी अपराधी के साथ कांके में कुंवर सिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
जेवीएम के पास प्रत्याशी ही नहीं
सुप्रियो ने कहा कि झाविमो के पास प्रत्याशी ही नहीं है इसलिए वह पांकी में कांग्रेस और गोड्डा में राजद के समर्थन की बात कर रहा है.
सफल रहा झामुमो का कोल्हान बंद, 14 मई को जनता कर्फ्यू
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी के दौरे को लेकर पार्टी का कोल्हान बंद सफल रहा. पार्टी के नेताओं को जबरन थाने में बंद किया गया. पूर्व मंत्री चंपई सोरेन को नजरबंद किया गया. मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को खदेड़ कर पकड़ा गया और उनकी गिरफ्तारी हुई. सरकार ने प्रशासनिक बर्बरता का इतिहास रच दिया. पूरे जमशेदपुर को सैनिक छावनी में तब्दील कर दिया गया था. कोल्हान के पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. बाहर के पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में पहुंचाया गया था और केवल भाजपा के लोग थे. मूलवासी और आदिवासी कार्यक्रम से बाहर थे. आने वाले 14 मई को पार्टी द्वारा घोषित झारखंड बंद में जनता खुद कर्फ्यू लगायेगी.
सैकड़ों युवा झामुमो में शामिल
झामुमो रांची महानगर की ओर से रविवार को आजाद हाइस्कूल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मो रिजवान के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, महुआ माजी, डॉ मनोज पांडेय, जावेद अहमद, अमित महतो, पवन जेडिया, मो इमरान, मो अरशद, आसिफ इकबाल, जफर खान, मो बिट्टू, मो सुहैल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.