झाविमो: गोड्डा में राजद और पांकी में कांग्रेस को समर्थन, बोले बाबूलाल भाजपा विरोधी ताकतें एक हो

रांची :राज्य में विधानसभा की दो सीटों के लिए होनेवाले उपचुनाव में झाविमो प्रत्याशी नहीं देगा़ पार्टी गोड्डा में राजद और पांकी में कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करेगी़ इधर, पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा के विरोधी सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों में किसी प्रकार का बिखराव ना हो, इसलिए दोनों ही सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 1:56 AM

रांची :राज्य में विधानसभा की दो सीटों के लिए होनेवाले उपचुनाव में झाविमो प्रत्याशी नहीं देगा़ पार्टी गोड्डा में राजद और पांकी में कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करेगी़ इधर, पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा के विरोधी सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों में किसी प्रकार का बिखराव ना हो, इसलिए दोनों ही सीटों पर अलग-अलग राजद और कांग्रेस के प्रत्याशी को पूर्ण रूप से समर्थन देने का फैसला पार्टी ने किया है़.

श्री मरांडी ने कहा कि आज देश और राज्य में ऐसी ताकत मजबूत हो रही है, जो समाज को दो भागोें में बांटना चाहती है़ अपने राजनैतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है़ सत्ता में बैठ कर यह पार्टी ऐसे काम करने में काफी हद तक सफल भी हो रही है़ यह ताकत देश की संघीय ढांचा को कमजोर कर रही है़

श्री मरांडी ने झारखंड और उत्तराखंड का हवाला देते हुए कहा है कि चुनी हुई सरकार और उसके जनप्रतिनिधि पैसे व प्रभाव का दुरुपयोग कर संविधान की धज्जियां उड़ा रहे है़ं दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग को संविधान ने आरक्षण का जो लाभ दिया है, उसे भी समाप्त करने पर अामादा है़ झाविमो नेता ने कहा कि चंद उद्योगपतियों को किसानों की जमीन कौड़ी के भाव बेचने की साजिश चल रही है़ हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है़ श्री मरांडी ने कहा कि ऐसी विकास विरोधी ताकतों को शिकस्त देने के लिए ही झाविमो ने दोनों सीटों पर धर्मनिरपेक्ष दलों में बिखराव रोकने के लिए दोनों दलों को समर्थन देने का फैसला किया है़

Next Article

Exit mobile version