पीएम का झारखंड आगमन : एयरपोर्ट पर डॉगी को लेकर जवान से भिड़ा युवक

रांची: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को एयरपोर्ट पर भरी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी थी. अली रेज नामक एक युवक ने एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से एक कुत्ता मंगाया था. अली के पास इस संबंध में कागजात भी थे, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पुराने टर्मिनल में स्थित कारगो ऑफिस तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 2:01 AM
रांची: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को एयरपोर्ट पर भरी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी थी. अली रेज नामक एक युवक ने एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से एक कुत्ता मंगाया था. अली के पास इस संबंध में कागजात भी थे, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पुराने टर्मिनल में स्थित कारगो ऑफिस तक नहीं जाने दे रहे थे. जवानों का कहना था कि वीआइपी मूवमेंट है, बाद में आना. इसके बाद अली रेज दूसरी तरफ चला गया.
कुछ देर बाद वह फिर वापस आया, तो जवानों ने उसे फिर रोक दिया. इस पर अली ने कहा कि मुंबई से मेरा कुत्ता आया है, वह भूखा है. उसे खाना देना जरूरी है, लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद जवान उसे दूसरी तरफ जाने को कह रहे थे. हंगामा बढ़ता देख एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया कर्मियों भी उस युवक के पास पहुंचे़े युवक ने बताया कि विमान से उसका डॉगी आया है, लेकिन जवान उसकी डिलेवरी नहीं लेने दे रहे है. कुत्ते की डिलेवरी को लेकर अली रेज व जवानों के बीच आधे घंटे तक बहस हुई. इसके बाद जवानों ने इसकी सूचना एयर इंडिया को दी. आनन-फानन में एयर इंडिया के अधिकारी ने कागजात की जांच के बाद अली रेज को कुत्ता सौंप दिया. कुत्ता मिलते ही अली रेज उसे लेकर चला गया.
विमान में क्या है कुत्ता ले जाने की प्रक्रिया
किसी भी विमान में कुत्ता ले जाने के लिए उसे पिंजरे में रखना आवश्यक है. विमानन कंपनियांें द्वारा पिंजरे सहित कुत्ते का वजन किया जाता है. उसके बाद प्रति केजी कारगो की दर से दोगुनी राशि ली जाती है. पिंजरा कुत्ते के मालिक द्वारा मुहैया कराया जाता है. आवश्यक है कि पिंजरा प्लास्टिक का हो. इस संबंध में एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग विमानाें में कारगो की दर अलग-अलग है. एयर इंडिया की दर 250 से 275 रुपया प्रति केजी के बीच है. कुत्ता की बुकिंग अपने साथ भी कर सकते हैं या केवल कुत्ते की भी बुकिंग संभव है. कुत्ते का टीकाकरण व स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version