व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका ने कहा, मेरे साथ साजिश हुई पुलिस ने की ज्यादती
रांची: व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका ने डीजीपी को आवेदन देकर कहा है कि उनके साथ साजिश कर उन्हें जेल भेजवा दिया गया. रांची पुलिस ने उनके साथ ज्यादती की है. अपनी बात कहने के लिए उन्होंने सिटी एसपी, एसएसपी, डीआइजी, आइजी तक के अधिकारियों को 28 से अधिक आवेदन दिये, लेकिन किसी भी स्तर पर उनकी […]
रांची: व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका ने डीजीपी को आवेदन देकर कहा है कि उनके साथ साजिश कर उन्हें जेल भेजवा दिया गया. रांची पुलिस ने उनके साथ ज्यादती की है. अपनी बात कहने के लिए उन्होंने सिटी एसपी, एसएसपी, डीआइजी, आइजी तक के अधिकारियों को 28 से अधिक आवेदन दिये, लेकिन किसी भी स्तर पर उनकी बात नहीं सुनी गयी.
उन्हें अपराधियों की तरह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चंद्रकांत गोपालका दीपा फ्लावर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के डाइरेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि सर्कुलर रोड स्थित हरिओम टावर में सुषमा सहाय से एक फ्लैट खरीदा था. हरिओम टावर में ही एक दुकान के लिए अनिल कुमार से बात हुई थी. वह दुकान भी सुषमा सहाय की ही है, लेकिन दुकान काे बेचने का अधिकार उन्होंने अनिल कुमार को दे रखा था.
दुकान की खरीद की बात शुरू होने से पहले ही फ्लैट की खरीद की गयी थी. पैसा भी पहले ही दे दिये गये थे और रजिस्ट्री भी हो गयी थी. बाद में अनिल कुमार ने उनके खिलाफ केस कर दिया, जिसमें फ्लैट खरीद-बिक्री में कमीशन नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने जो सेल्फ चेक अनिल कुमार को दिया था, वह पहले उसके एकाउंट में डेबिट हुआ.
यह बैंक की गलती थी, लेकिन इसके लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार बताया गया. सेल्फ चेक दुकान की खरीद के लिए दिया गया था, न कि फ्लैट खरीद के लिए. अनुसंधान करनेवाले पुलिस पदाधिकारी व अधिकारियों ने उनकी बात सुने बिना ही गिरफ्तारी का आदेश दे दिया. श्री गोपालका ने डीजीपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.