मेन रोड में दुकान लगायी, तो खैर नहीं
रांची. मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के किनारे किसी भी प्रकार की दुकान और ठेला-खोमचा लगाना पूर्णतया वर्जित है़ उपरोक्त मार्ग पर यदि किसी के द्वारा अवैध रूप से दुकान लगायी गयी, तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी़. इसप्रकार का पोस्टर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के आदेश पर मेन रोड के कई स्थानों पर चिपकाया गया […]
रांची. मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के किनारे किसी भी प्रकार की दुकान और ठेला-खोमचा लगाना पूर्णतया वर्जित है़ उपरोक्त मार्ग पर यदि किसी के द्वारा अवैध रूप से दुकान लगायी गयी, तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी़.
इसप्रकार का पोस्टर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के आदेश पर मेन रोड के कई स्थानों पर चिपकाया गया है़ अतिक्रमण होने पर थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करने के अादेश के बाद मेन रोड में कोई भी अवैध दुकान नहीं लगायी जा रही है़, जिससे मेन रोड जाम मुक्त हो गया है़