ओवरब्रिज के नीचे से चार दिन बंद रहेगा आवागमन
रांची: अोवरब्रिज के नीचे पुल मरम्मत का कार्य होने के कारण आवागमन तीन से चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. सबसे अधिक परेशानी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कांटाटोली व चुटिया सहित अन्य जगह जानेवाले लोगों को होगी़ पुल की मरम्मत कर रहे कारीगरों ने […]
रांची: अोवरब्रिज के नीचे पुल मरम्मत का कार्य होने के कारण आवागमन तीन से चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. सबसे अधिक परेशानी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कांटाटोली व चुटिया सहित अन्य जगह जानेवाले लोगों को होगी़ पुल की मरम्मत कर रहे कारीगरों ने बताया कि तीन से चार दिनों तक यहां से आवागमन बंद रहेगा.
महात्मा गांधी मार्केट के नीचे भी रास्ता बंद
जाम के कारण महात्मा गांधी मार्केट के नीचे के दुकानदारों ने दुकानों के बीच के रास्ते से स्टेशन की अोर जानेवाली सड़क को बंद कर दिया है. उनका कहना है कि कई मोटरसाइकिल व साइकिल वाले इधर से पार कर दे रहे थे. इस कारण इसे बंद कर दिया गया है, ताकि सिर्फ पैदल वाले इस रास्ते से जा सकें.
क्या हो सकता है विकल्प
जबतक अोवरब्रिज के नीचे आवागमन बंद है, तब तक विद्यापति चौक के बगल से यू टर्न को खोल कर यातायात बहाल किया जा सकता है. इसके अलावा कडरू ब्रिज पर भी यातायात को नियंत्रित किया जाये, ताकि ब्रिज के नीचे जाम न लग सके़