profilePicture

युवक की गोली मारकर हत्या

रांची: बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के हिंदुस्तानी ढाबा के समीप मेसरा निवासी अमित मुंडा (22 वर्ष) गोली मार कर हत्या कर दी़ इससे पहले पुलिस ने उसे मेडिका में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ घटना शाम करीब सात बजे की है़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार अमित मुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 1:03 AM
रांची: बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के हिंदुस्तानी ढाबा के समीप मेसरा निवासी अमित मुंडा (22 वर्ष) गोली मार कर हत्या कर दी़ इससे पहले पुलिस ने उसे मेडिका में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ घटना शाम करीब सात बजे की है़ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार अमित मुंडा के गाल में गोली मारी गयी है़ गोली गर्दन में अटक गयी़ अमित मुंडा बीआइटी के गैस एजेंसी में काम करता था़ वहां पैसा के गबन को लेकर उसका किसी से विवाद चल रहा था़ अाशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी मामले में उसकी हत्या की गयी है़ डीएसपी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या उसके परिचित ने की है़ .
मेडिका में मृतक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि गोली लगने के बाद अमित को उसकी बाइक से सटा कर खड़ा कर अपराधी फरार हो गये थे़ इधर, सूचना मिलते ही बीआइटी ओपी प्रभारी आनंद किशोर व अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की़.
प्रथमदृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ प्राथमिकी दर्ज होने और घरवालों से पूछताछ के बाद मामला और साफ होगा़ पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है़ किशोर कौशल, सिटी एसपी

Next Article

Exit mobile version