हत्या के आरोपी ने कहा, मुझे जहर खिलाया था इसलिए उसे मार डाला
रांची: खेलगांव ओपी की पुलिस ने महुआ टोली निवासी 55 वर्षीय जेबेरियल कच्छप का शव नामकुम स्वर्णरेखा नदी के किनारे से बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में महुआ टोली निवासी 25 वर्षीय बोधवा को गिरफ्तार किया है. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पूछताछ में उसने बताया […]
रांची: खेलगांव ओपी की पुलिस ने महुआ टोली निवासी 55 वर्षीय जेबेरियल कच्छप का शव नामकुम स्वर्णरेखा नदी के किनारे से बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में महुआ टोली निवासी 25 वर्षीय बोधवा को गिरफ्तार किया है. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पूछताछ में उसने बताया कि एक बार जेबेरियल ने मुझे जहर देकर मारने की कोशिश की थी. इसी बात का मैं बदला लेना चाहता था.
मैं जेबेरियल की हत्या कर अपना बदला लेना चाहता था. लेकिन मुझे उसकी हत्या करने का मौका नहीं मिल रहा था. तीन दिन पहले जेबेरियल को शराब पिलाने के बहाने मैं ले गया. इसके बाद स्वर्णरेखा नदी के किनारे ले जाकर धकेल दिया. वहां नदी में गिरने के बाद वह तड़पने लगा. बाद में पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. जेबेरियल की हत्या में बोधवा के अलावा तीन अन्य लोग शामिल थे. बोधवा ने सभी के नाम पुलिस को बता दिये हैं. पुलिस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जेबेरियल के गायब होने की सूचना मिली थी
जेबेरियल के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जब इस मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए बोधवा को बुलाया गया, तब उसने बताया कि जेबेरियल की हत्या कर उसने शव नामकुम में फेंका है. लेकिन मंगलवार की रात तक शव बरामद नहीं किया जा सका था. बोधवा की निशानदेही पर ही शुक्रवार की सुबह शव बरामद किया गया.