पानी की कमी : शौच के लिए बोतलबंद पानी का इस्तेमाल

रांची: हटिया रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी के लोग इन दिनों जल संकट से परेशान हैं. पानी की कमी को देखते हुए कई ट्रेनों में पानी की आपूर्ति दूसरे स्टेशनों से की जा रही है. जरूरत पड़ने पर दूसरे मंडल के स्टेशनों पर भी ट्रेनों में पानी भरने की तैयारी रेलवे प्रशासन की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 1:10 AM
रांची: हटिया रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी के लोग इन दिनों जल संकट से परेशान हैं. पानी की कमी को देखते हुए कई ट्रेनों में पानी की आपूर्ति दूसरे स्टेशनों से की जा रही है. जरूरत पड़ने पर दूसरे मंडल के स्टेशनों पर भी ट्रेनों में पानी भरने की तैयारी रेलवे प्रशासन की ओर से की गयी है. कई लोग अपने साथ बोतल बंद पानी लेकर आ रहे हैं. उसी पानी का इस्तेमाल लोग शौचालय में भी कर रहे हैं.
रेलवे कॉलोनी में तीन दिन पीएचइडी की ओर से आपूर्ति की जा रही है. अन्य दिनों रेलवे की बोरिंग से पानी की आपूर्ति की जा रही है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें समुचित पानी नहीं मिल पा रहा है. किसी तरह काम चल रहा है.
क्यों हुई समस्या : स्वर्ण रेखा नदी से मिलनेवाला पानी नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह नदी का सूख जाना बतायी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि पहले जहां 10 लाख गैलन से अधिक पानी नदी से मिलता था, वहीं अब सिर्फ एक लाख गैलन मिल रहा है.
ट्रेनों की धुलाई की जगह हो रही है पोछाई
पानी की कमी के कारण ट्रेनों की धुलाई नहीं हो रही है. सिर्फ पोछाई हो रही है. सफाईकर्मियों का कहना है कि पहली बार धुलाई की जगह हमलोग पोछा लगा कर ट्रेनों को साफ कर रहे हैं, ताकि कम पानी खर्च हो़ इसके लिए लिए जगह-जगह ड्रम में पानी रख कर पोछा लगा रहे हैं़
प्लेटफाॅर्म से लेकर प्रतिक्षालय तक में पानी नहीं
प्लेटफाॅर्म से लेकर प्रतिक्षालय तक में पानी नहीं है. स्टेशन के कई नल खराब पड़े हैं. वहीं कई से पानी आना बंद हो गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. पानी के अभाव में प्रतिक्षालय की सफाई नहीं हो पा रही है. बाथरूम में भी पानी नहीं है. संचालक का कहना है कि हमलोग किसी तरह बाहर के टैंकर व भारवाले से पानी लेकर किसी तरह काम चला रहे हैं.
किन ट्रेनों में कहां भरा जा रहा है पानी
रांची : राजधानी,गरीब रथ,एलेप्पी व हावड़ा इंटरसिटी.
मुरी : हावड़ा क्रियायोग, हटिया-पटना, दुमका इंटरसिटी व जयनगर एक्सप्रेस
हटिया : उक्त सभी ट्रेनों को छोड़ कर अन्य सभी ट्रेनों में पानी की आपूर्ति हटिया स्टेशन में हो रही है.

Next Article

Exit mobile version