नाबालिग ने मारा था धक्का, 28 दिन कोमा में रहने के बाद मौत

रांची : 28 दिन तक कोमा में रहने के बाद गुरुवार को प्रदीप गोस्वामी की मौत हो गयी़ शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया़ इस संबंध में सदर थाना में मृतक के पुत्र राहुल पुरी ने घटना के दिन ही प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ पुलिस ने जानकारी मिली कि जो बाइक चला रहा था, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 1:10 AM
रांची : 28 दिन तक कोमा में रहने के बाद गुरुवार को प्रदीप गोस्वामी की मौत हो गयी़ शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया़ इस संबंध में सदर थाना में मृतक के पुत्र राहुल पुरी ने घटना के दिन ही प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ पुलिस ने जानकारी मिली कि जो बाइक चला रहा था, वह नाबालिग है़ उसके पिता कोल इंडिया के आॅफिसर की गाड़ी चलाते है़ं.

नाबालिग की मां रामगढ़ की एक गांव की मुखिया है़ जब भुक्तभोगियों ने उन्हें इलाज का खर्च देने को कहा, तो वे लोग सरकार के एक मंत्री की धमकी दे रहे थे. आरोपियों का कहना है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता़ मंत्री का हाथ हमारे सर पर है़.


इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदीप गोस्वामी के इलाज में जमीन बिक गयी और दूसरे से कर्ज लिया गया सो अलग. वे मेडिका अस्पताल के आइसीयू में भरती थे़ वहांं प्रतिदिन हजारों का बिल आता था़ घरवालों ने बताया कि बूटी मोड़ में प्रदीप गोस्वामी की एक छोटी सी दुकान है, उसी से परिवार चलता था़ वे घर के इकलौते कमानेवाले थे़ वे घटना के दिन साइिकल से दुकान जा रहे थे़ उसी दौरान बाइक तेजी से चलाते हुए नाबालिग व उसके मित्र ने धक्का मार दिया था़.

प्राथमिकी दर्ज हाेने के बाद से ही सदर थाना थाना प्रभारी व उनकी पुलिस मृतक के परिवार की मदद कर रहे है़ं धक्का मारने के बाद घटनास्थल पर बाइक को छोड़ नाबालिग व उसका दोस्त भाग गया था़ जब्त बाइक के आधार पर ही पुलिस ने उसके मालिक का पता लगाया था़ सीसीटीवी कैमरा से पुलिस को नाबालिग के संबंध में जानकारी मिली थी़ इधर, पुलिस धक्का मारनेवाले नाबालिग की तलाश कर रही है, लेकिन वह फरार है़.
29 अप्रैल को बेटे की होनेवाली थी शादी
प्रदीप गोस्वामी के पुत्र राहुल पुरी की 29 अप्रैल को शादी थी़, लेकिन पिता के अस्पताल में भरती रहने और 28 अप्रैल को उनकी मौत के कारण शादी टल गयी़ शादी आेरमांझी में तय हुई थी़ परिजनों का कहना है कि आज जिस घर में खुशी का माहौल रहता, उसी घर में मातम पसरा हुआ है़ जहां आज शहनाई बजती, वहां परिजनों का क्रंदन सुनाई दे रहा है़ घरवालों के साथ पूरे मुहल्ले में प्रदीप गोस्वामी की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है़.

Next Article

Exit mobile version