प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन

स्थानीयता की परिभाषा का झामुमो ने किया विरोध झारखंड मुक्ति मोरचा के तत्वावधान में विभिन्न प्रखंडों में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. दी गयी स्थानीयता का परिभाषा के विरोध में झामुमो ने 14 मई को झारखंड बंद बुलाया है. भाजपा द्वारा घोषित स्थानीयता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 1:45 AM
स्थानीयता की परिभाषा का झामुमो ने किया विरोध
झारखंड मुक्ति मोरचा के तत्वावधान में विभिन्न प्रखंडों में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति के निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. दी गयी स्थानीयता का परिभाषा के विरोध में झामुमो ने 14 मई को झारखंड बंद बुलाया है.
भाजपा द्वारा घोषित स्थानीयता की परिभाषा के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा रातू प्रखंड के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय एकदिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष महावीर विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी मूलवासी का हक को छिन कर दूसरे राज्यवालों के हाथों में सौंपना चाहती है, झामुमो इसका पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने 14 मई को झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है.
मौके पर झारखंड युवा मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रतिश द्विवेदी, प्रतीक सिंह, आशुतोष कुमार, मुस्तफा अंसारी, रामनंदन महतो, वीरेंद्र साहू, धर्मेंद्र सिंह, बबलू टाइगर, पाबेइरूश तिर्की ने संबोधित कर स्थानीयता की परिभाषा का विरोध किया. इसके उपरांत बीडीओ के नाम आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अंसारी व संचालन असलम अंसारी ने की. कार्यक्रम में मुख्तार अंसारी, राजकुमार साहू, कृष्णा ठाकुर, मथुरा साहू, विष्णु भगत, तसलीम अंसारी, विमलेश कुमार, एतवा लकड़ा, मनुवर अंसारी, मीरा देवी, महमूद अंसारी, जाकिर हुसैन, राजू ठाकुर व अन्य उपस्थित थे.
चान्हो में झामुमो की प्रखंड कमेटी की ओर से धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इससे संबंधित मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन चान्हो के बीडीओ को दिया गया. धरना में मकेश्वर महली, शंभु उरांव, मो जावेद, एतो उरांव, दिनेश राम, प्रकाश राम, कौशल पंडित व अन्य मौजूद थे.
मांडर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. धरना में जिला उपाध्यक्ष बिरसा तिग्गा, प्रखंड अध्यक्ष डाॅ नाफर अली सहित अन्य वक्ताओं ने सरकार द्वारा घोषित स्थानीयता की परिभाषा का जम कर विरोध किया. संचालन अजय यादव ने किया. मौके पर जसमुद्दीन अंसाारी, सुरेश लोहरा, जतरी उरांव, फाको देवी, मुनी देवी, सहदेव उरांव, अफजल खान, कमल किशोर व अन्य मौजूद थे.
झामुमो ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष शमीम बड़ेहार ने व संचालन विनोद कुशवाहा ने किया. मौके पर चंद्रशेखर मुंडा, कुदुश अंसारी, सेराज अंसारी, अख्तर अंसारी, छुन्नूलाल महतो आिद मौजूद थे.
नगड़ी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जेयारत हुसैन अंसारी ने िकया. मांगों से संबंधित ज्ञापन नगड़ी बीडीओ को दिया गया. कार्यक्रम में राजेंद्र महतो, बांदे उरांव, अमीर अमान, जाकिर हुसैन, जुबैर आलम, प्रेम तिर्की, नवीन तिग्गा, नासिर अंसारी, हेरमन तिग्गा, भुजबल कच्छप सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने की. मौके पर साजिद, अनवर, मकसूद, मंगरा, सोमा, सेराज, दानिश व इसराफिल व अन्य मौजूद थे.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. मुख्य अतिथि खिजरी विस प्रभारी अंतु तिर्की ने मूलवसियों की आकांक्षाओं के अनुरूप स्थानीयता को पारिभाषित करने की मांग की. मौके पर मनोज कुमार भट्टाचार्य, मधुसूदन मुंडा, रिझुवा मुंडा, करमु महतो, पतरस मुंडा, बिरसा मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.
प्रखंड मुख्यालय परिसर में कांके झामुमो अध्यक्ष अभिषेक राज हेरेंज की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया. केंद्रीय नेता समनुर मंसूरी, मुश्ताक आलम, ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version