रांची : भारतीय किसान संघ का आगाज कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ. असुरक्षित पलायन को समाप्त करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में 200 बच्चियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करना है.
आइपीएस अफसर प्रशांत कर्ण ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि ट्रैफिकिंग की शिकार युवतियों को फिर से समाज की मुख्यधारा से जोड़ना एक पुनीत कार्य है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियां गलत रास्ते पर भटक जाते हैं, पर उनके सुरक्षित जीवन जीने का सपना साकार हो सकता है. झारखंड राज्य बाल श्रमिक आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा कि पलायन होने की वजह से कई बार युवतियों के साथ दूसरी जगहों पर अमानवीय व्यवहार भी हो रहा है़ इसे रोकने की आवश्यकता है.
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने पलायन को रोकने की बातें कहीं. संघ के संजय मिश्रा ने कहा कि छुड़ायी गयी बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संस्था काम कर रही है.