गिरिडीह : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीहसे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को देखते ही नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई जिसका जवाब पुलिस की ओर से भी दिया गया. […]
गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीहसे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को देखते ही नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई जिसका जवाब पुलिस की ओर से भी दिया गया. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग जारी है. फायरिंग लगभग एक घंटे से चल रही है. इस मुठभेड़ के संबंध में पुष्टि गिरिडीह एसपी अखिलेश बी वरियर ने की है. फिलहाल मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
आपको बता दें कि पिछले महीने भी जिले में नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. पारसनाथ पर्वत के पश्चिमी-पूर्वी छोर में स्थित डेगापहरी में दोनों ओर से फायरिंग हुई हलांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ था. पुलिस सूत्रों ने इस मुठभेड़ के संबंध में जानकारी दी थी कि डेगापहरी में नक्सलियों का कैंप लगा था जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. गौरतलब है कि पारसनाथ पर्वत के पूर्वी छोर में जीतपुर सीरियल बम ब्लास्ट के बाद पुलिस नक्सलियों का अभेद्य किला ढहाने को लेकर सघन सर्च अभियान चला रही है.