24 अप्रैल को हुई शादी, 29 को प्रेमी के साथ भाग गयी पत्नी

रांची: सदर थाना में हुटूप निवासी एक युवक ने अपने पत्नी के भागने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसनेे पत्नी को भगाने का आरोप रूक्का गांव निवासी सुमनदीप सिंह पर लगाया है. सुमनदीप सिंह, उस व्यक्ति की पत्नी से पहले से प्यार करता था. पुलिस के अनुसार युवक की शादी पिछले माह 24 अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 1:40 AM
रांची: सदर थाना में हुटूप निवासी एक युवक ने अपने पत्नी के भागने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसनेे पत्नी को भगाने का आरोप रूक्का गांव निवासी सुमनदीप सिंह पर लगाया है. सुमनदीप सिंह, उस व्यक्ति की पत्नी से पहले से प्यार करता था. पुलिस के अनुसार युवक की शादी पिछले माह 24 अप्रैल को हुई थी.
उसकी पत्नी बीए की छात्रा है. वह अपनी पत्नी को बीए की परीक्षा दिलाने 29 अप्रैल को पुरूलिया रोड स्थित परीक्षा केंद्र ले जा रहा था. बूटी मोड़ के पास पहुंचने पर युवक की पत्नी ने उसे गाड़ी रोकने को कहा, यह कहते हुए कि मुझे कलम खरीदनी है. वह कलम खरीदने के बहाने गाड़ी से उतर कर दुकान चली गयी. वहां पहले से उसका प्रेमी दूसरी गाड़ी में बैठ कर उसका इंतजार कर रहा था.

यवक के सामने उसकी पत्नी अपने प्रेमी की गाड़ी में बैठ कर चली गयी. पहले युवक ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों के स्तर से युवती के परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया गया. जब कोई हल नहीं निकला, तब उसनेे रविवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज किया गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि युवती की शादी परिजनों ने उसके बिना मरजी के उक्त युवक से करवा दी होगी. इसलिए वह अपने प्रेमी के साथ चली गयी.

Next Article

Exit mobile version