युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप, थाने में दोनों पक्ष का ड्रामा

रांची : पिस्कामोड़ के समीप लक्ष्मीनगर निवासी सुबोध कुमार ने शादी का झांसा देकर शाहदेव नगर निवासी एक युवती का यौन शोषण किया़ बाद में वह शादी से मुकर गया़ उसके बाद युवती ने इसकी सूचना थाना को दी़ पंडरा ओपी पुलिस मोबाइल दुकान चलानेवाले युवक को हिरासत में लेकर थाना ले आयी़ . वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 1:41 AM
रांची : पिस्कामोड़ के समीप लक्ष्मीनगर निवासी सुबोध कुमार ने शादी का झांसा देकर शाहदेव नगर निवासी एक युवती का यौन शोषण किया़ बाद में वह शादी से मुकर गया़ उसके बाद युवती ने इसकी सूचना थाना को दी़ पंडरा ओपी पुलिस मोबाइल दुकान चलानेवाले युवक को हिरासत में लेकर थाना ले आयी़ .
वहां युवती और युवक दोनों के परिवार वाले पहुंचे और दोपहर में काफी देर तक ड्रामा चलता रहा़ दोनों परिवार एक-दूसरे को मारने-पीटने पर उतारू थे़ पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ़ बाद में अनुसंधान महिला समिति की वंदना तिवारी सहित कई महिलाएं पहुंची़ दोनाें परिवारों को मिलाने का प्रयास किया़ समिति के प्रयास से युवक शादी के लिए तैयार हुआ़ इधर पंडरा थाना प्रभारी का कहना है कि यदि शादी हो जाती है, तो आवेदन का कोई मतलब ही नहीं रह जायेगा़.
क्या है मामला : युवती ने बताया कि डेढ़ साल से उन दोनों का प्रेम संंबंध है़ इसी बीच दोेनों कोलकाता गये और वहां शादी भी कर ली, लेकिन युवक के घरवाले युवती को रखने को तैयार नहीं हुए़ बाद में युवक भी उससे दूर भागने लगा़ जब भी युवती कानून शादी के लिए कहती, तो युवक उसे टाल जाता़ अंत में युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया़ पुलिस ने आवेदन पर युवक को हिरासत में लिया़.

Next Article

Exit mobile version