हाइकोर्ट परिसर में लगेंगे छह वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
रांची: जल संकट से जूझ रहे झारखंड में जल स्तर को बरकरार रखने की जिम्मेवारी सभी की है. सामूहिक व व्यक्तिगत प्रयास से जल स्तर को बरकरार रखा जा सकता है. इसके लिए सरकारी संस्थानों के साथ-साथ आम लोगों को आगे आना होगा. घर व संस्थान परिसर में वर्षा जल को रोकने के लिए उपाय […]
रांची: जल संकट से जूझ रहे झारखंड में जल स्तर को बरकरार रखने की जिम्मेवारी सभी की है. सामूहिक व व्यक्तिगत प्रयास से जल स्तर को बरकरार रखा जा सकता है. इसके लिए सरकारी संस्थानों के साथ-साथ आम लोगों को आगे आना होगा. घर व संस्थान परिसर में वर्षा जल को रोकने के लिए उपाय करने होंगे. वाटर हार्वेस्टिंग कर वर्षा जल को रोका जा सकता है. उक्त बातें रजिस्ट्रार (स्थापना) सत्येंद्र कुमार सिंह ने कही़.
उन्होंने बताया कि चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने हाइकोर्ट परिसर में बरसात के पूर्व छह वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने का निर्देश दिया है. निर्देश मिलने के बाद हाइकोर्ट प्रशासन ने भवन निर्माण विभाग को निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया है. श्री सिंह सोमवार को हाइकोर्ट स्थित अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
श्री सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट के पुराने भवन परिसर में चार जगहों पर तथा निर्माणाधीन जी प्लस थ्री बिल्डिंग में दो जगहों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया है.