पीएलएफआइ का उग्रवादी जीतलाल महली गिरफ्तार

बुंडू. बुंडू थाना क्षेत्र के भोंजडीह गांव से बुंडू पुलिस ने पीएलएफआइ के एक सक्रिय सदस्य जीतलाल महली को सोमवार को गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को रांची जेल भेज दिया गया. बुंडू डीएसपी पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का एक सक्रिय उग्रवादी भोंजडीह गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 1:10 AM
बुंडू. बुंडू थाना क्षेत्र के भोंजडीह गांव से बुंडू पुलिस ने पीएलएफआइ के एक सक्रिय सदस्य जीतलाल महली को सोमवार को गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को रांची जेल भेज दिया गया. बुंडू डीएसपी पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का एक सक्रिय उग्रवादी भोंजडीह गांव आया हुआ है.

इसी आधार पर टीम गठित कर बुंडू पुलिस ने छापामारी कर जीतलाल महली को गिरफ्तार किया. पूछताछ में जीतलाल ने स्वीकार किया है कि वह तमाड़ थाना कांड संख्या 26/16 सलगाडीह स्थित मधुकॉन कंपनी के कैंप में जाकर लेवी के लिए गाड़ियों में आग लगायी थी. वह नगड़ी के राइस मिल से लेवी वसूलने के लिए गाड़ियों में आग लगाने व पेट्रोल पंप लूटे जाने से संबंधित योजना बनाने व पीएलएफआइ की अोर से पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल थेा.

बुंडू में सुमित मोबाइल दुकान के मालिक से एक थैला में रखा मोबाइल लूटने, जमशेदपुर के सोनारी में दो मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में वह जेल जा चुका है. पूछताछ के क्रम में जीतलाल ने यह भी बताया कि पीएलएफआइ उग्रवादी डामारी बुंडू निवासी भीम महतो उर्फ मंगल पांडेय व भोला महतो से उसकी दोस्ती हुई थी. छापामारी दल में डीएसपी पवन कुमार के साथ इंस्पेक्टर इंद्रदेव चौधरी, राहे ओपी प्रभारी जेके रमन, बुंडू के सुरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version