उत्तराखंड त्रासदी पीड़ितों को सहायता राशि

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को उत्तराखंड त्रासदी से प्रभावित परिवारों को सहायता राशि सौंपी. कुल 36 लोगों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि एवं मृत्यु प्रमाण पत्र दिये गये. मृतकों को श्रद्घांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष में क्षतिपूर्ति राशि के वितरण करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 8:49 AM

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को उत्तराखंड त्रासदी से प्रभावित परिवारों को सहायता राशि सौंपी. कुल 36 लोगों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि एवं मृत्यु प्रमाण पत्र दिये गये. मृतकों को श्रद्घांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.

प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष में क्षतिपूर्ति राशि के वितरण करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार उत्तराखंड त्रासदी के पीड़ित परिवारों की सहायता का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. निकट भविष्य में यह व्यवस्था की जा रही है कि राज्य से बाहर जानेवाले लोगों की सूची सरकार के पास उपलब्ध रहे.

श्री सोरेन ने कहा कि उत्तराखंड त्रासदी के दो-चार पीड़ितों की पुष्टि अभी भी नहीं हो सकी है. उसके लिए प्रयास किया जा रहा है. सरकार का प्रयास है कि पीड़ितों को अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके. प्रत्येक मृतक के परिजनों के सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहत कोष से प्राप्त दो लाख रुपये एवं आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्राप्त 1़5 लाख रुपये के साथ झारखंड आपदा प्रबंधन द्वारा 1़5 लाख रुपये दिये जा रहे हैं. इसके अलावा भी यह प्रयास किया जा रहा है कि माता-पिता या फिर पुत्र या पति खोनेवालों के लिए भी कुछ राशि एकमुश्त जमा की जाये. आपदा प्रबंधन मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. आपदा प्रबंधन सचिव एके सिंह, आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के डॉ आरके देव सहित अन्य उपस्थित थे. ज्ञात हो कि उत्तराखंड त्रासदी 16-17 जून 2013 को हुई थी, जिसमें झारखंड सहित देश भर के कई सैलानियों की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version