गोड्डा व पांकी में भाजपा की होगी जीत : रवींद्र
गोड्डा: गोड्डा व पांकी में भाजपा का परचम लहरायेगा. भाजपा सिर्फ विकास की राजनीति करती है. नफरत की राजनीति सिर्फ विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. पार्टी विकास के नाम पर ही गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेगी. यह दावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के […]
गोड्डा: गोड्डा व पांकी में भाजपा का परचम लहरायेगा. भाजपा सिर्फ विकास की राजनीति करती है. नफरत की राजनीति सिर्फ विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. पार्टी विकास के नाम पर ही गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेगी. यह दावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर गोड्डा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. इसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी.
श्री राय ने कहा कि गोड्डा सीट भाजपा की झोली में जायेगी. विपक्षी पार्टियां झारखंड को अनिश्चितता के दौर में ले जाना चाहती है. भाजपा ने ही झारखंड में राजद का अध्याय बंद करने का काम किया था. चुनाव के मद्देनजर राजद, जेवीएम, जदयू व वामपंथियों ने गंठबंधन बनाया है. यह स्वाभाविक गंठबंधन नहीं है.
अपने अस्तित्व को बचाने के लिए ही विपक्षी पार्टियों ने गंठबंधन का रूप दिया है. उन्होंने कहा कि रघुनंदन मंडल के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. भाजपा ने इस क्षेत्र से बेहतर उम्मीदवार दिया है. गंठबंधन की नौटंकी इस क्षेत्र की जनता समझती है. राज्य का भाजपा ही विकास कर सकती है.
अन्य पार्टियां सिर्फ बरगलाने का काम कर रही है. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री राजपलिवार, विधायक अशोक भगत, विधायक ताला मरांडी, भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल व अन्य मौजूद थे.