22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में होगा स्पोर्ट्स और कंपनी सेक्रेटरीज ओलिंपियाड

रांची. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन ने खेल और कंपनी सेक्रेटरीज ओलिंपियाड के नाम से दो और प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया है. यह प्रतियोगिता रांची में होगी. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स, लेज ओलिंपियाड स्टार स्पोर्ट्स के साथ और इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलिंपियाड के साथ यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ओलिंपियाड में पहली कक्षा से दसवीं […]

रांची. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन ने खेल और कंपनी सेक्रेटरीज ओलिंपियाड के नाम से दो और प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया है. यह प्रतियोगिता रांची में होगी. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स, लेज ओलिंपियाड स्टार स्पोर्ट्स के साथ और इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलिंपियाड के साथ यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ओलिंपियाड में पहली कक्षा से दसवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. इसमें खेल और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जायेंगे. जबकि इंटरनेशनल कंपनी सेकट्रीज ओलिंपियाड में दसवीं और ग्यारहवीं के किसी भी विषय के छात्र भाग ले सकते हैं. संस्थान के संस्थापक और कार्यपालक निदेशक महाबीर सिंह ने कहा कि खेलों और कंपनी सेक्रेटरीज के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने के लिए यह प्रतियोगिताएं शुरू की जा रही हैं. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के ओलिंपियाड में पिछले वर्ष रांची के विभिन्न स्कूलों के करीब पैंतीस हजार छात्रों ने परीक्षा में शिरकत की थी. इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, संत थॉमस स्कूल, टेंडर हर्ट स्कूल, सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी, आॅक्सफोर्ड स्कूल और अन्य विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया था.

दोनों ओलिंपियाड में विजेता छात्रों को छात्रवृति और नगद इनाम की राशि के साथ देश की राजधानी दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. स्पोर्ट्स ओलिंपियाड में स्टार स्पोर्ट्स चैनल के कार्यक्रम में भी विजेता छात्रों को भाग लेने का मौका मिलेगा. 2015–16 में साइंस ओलिंपियाड में 28 राज्यों के 1400 शहरों से 34 हजार स्कूलों के करीब 45 लाख छात्र शामिल हुए थे. प्रतियोगिता सिंगापुर, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात, मलयेशिया, जापान में भी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें