profilePicture

डिस्टिलरी तालाब बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान

रांची:इंपावर झारखंड व पीस रोड सिटीजन फाेरम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को डिस्टिलरी तालाब बचाने को लेकर प्रदर्शन किया गया़ तालाब के अस्तित्व को बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया़ सड़क से गुजरनेवालो लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ हस्ताक्षर अभियान की सूची कोर्ट में जमा की जायेगी़ . लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 1:10 AM
रांची:इंपावर झारखंड व पीस रोड सिटीजन फाेरम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को डिस्टिलरी तालाब बचाने को लेकर प्रदर्शन किया गया़ तालाब के अस्तित्व को बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया़ सड़क से गुजरनेवालो लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ हस्ताक्षर अभियान की सूची कोर्ट में जमा की जायेगी़ .
लोगों का कहना है कि निगम कंक्रीट का स्विमिंग पूल बना कर वाटर हार्वेस्टिंग की दलील दे रहा है, लेकिन इससे पानी काे कैसे बचाया जा सकता है, यह समझ से परे है़.

इंपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने बताया कि निगम रांची को नरक बनाने पर उतारू है़ इसके विरोध में 17 मई को नगर निगम का घेराव किया जायेगा़ तालाब को पुन: स्थापित करने की मांग की जायेगी़ पीस रोड सिटीजन फाेरम के सचिव सुरेश अग्रवाल व बबलू राम ने कहा कि डिस्टिलरी तालाब शहर की लाइफ लाइन थी, लेकिन इसे साजिश के तहत नष्ट किया जा रहा है़ धीरे-धीरे इस पर अवैध निर्माण कराया गया़ अब तालाब के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है़ रमेश सिंह ने कहा कि अगर यही हाल रहा, तो लोग धरना बैठेंगे़.

एनएसयूआइ के कुमार रोशन व अनिकेत ने कहा कि डिस्टिलरी को बचाने के लिए इंपावर झारखंड का सहयोग किया जायेगा़ वीरेंद्र साहू व संदीप जायसवाल ने कहा कि डिस्टिलरी तालाब की जमीन का ब्योरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए़ मौके पर देवरानी डे, मिली चक्रवर्ती, प्रदीप देवधरिया, कलिका प्रसाद,अजय पाल, रवींद्र कुमार,अनस, सोनू, मेहुल, मनीकांत झा, शमशाद आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version