पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रांची. राजधानी में पेयजल संकट व सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं किये जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरे़ कार्यकर्ताओं ने हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली से मेन रोड तक मार्च निकाला व हाथों में घड़ा लेकर प्रदर्शन किया़ वक्ताओं ने कहा कि पीने के पानी के लिए लोगों को रतजगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 12:55 AM
रांची. राजधानी में पेयजल संकट व सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं किये जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरे़ कार्यकर्ताओं ने हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली से मेन रोड तक मार्च निकाला व हाथों में घड़ा लेकर प्रदर्शन किया़ वक्ताओं ने कहा कि पीने के पानी के लिए लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है़.

वहीं सरकार को इसकी चिंता नहीं है़ सरकार की ओर से कारगर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है़ नगर निगम व पीएचडी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है़ मौके पर कांग्रेस नेता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, प्रदीप तुलस्यान, राजेश ठाकुर, राकेश सिन्हा, राजेश सिन्हा सन्नी, कुलदीप कुमार ज्योति सिंह मथारू, बसंत लकड़ा आदि थे़.

Next Article

Exit mobile version