22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागफेनी व लतरातू से आ सकता है पानी

रांची : रांची में पानी की कमी गुमला जिले के नागफेनी और रांची के लतरातू से लाकर दूर की जा सकती है. राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी पांच सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया है. राज्य सरकार ने पेयजल विभाग के अभियंता प्रमुख हीरालाल प्रसाद के नेतृत्व में यह टीम बनायी थी. […]

रांची : रांची में पानी की कमी गुमला जिले के नागफेनी और रांची के लतरातू से लाकर दूर की जा सकती है. राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी पांच सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया है. राज्य सरकार ने पेयजल विभाग के अभियंता प्रमुख हीरालाल प्रसाद के नेतृत्व में यह टीम बनायी थी. इसमें जल संसाधन विभाग के दो अभियंता व नगर निगम के एक अभियंता तथा पेयजल के एक अभियंता सदस्य थे. इस टीम ने अप्रैल माह में अपनी रिपोर्ट पेयजल विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह को सौंप दी है. इसका एक प्रस्ताव बनाकर सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा.
पांच जलस्त्रोतों पर विचार : कमेटी ने रांची में पानी लाने के लिए पतरातू, बासकी, तजना, नागफेनी व लतरातू पर विचार किया. पतरातू डैम पर कमेटी विचार नहीं कर सकी क्योंकि एनटीपीसी वहां चार हजार मेगावाट का पावर प्लांट लगा रहा है. इसके चलते पानी की मांग पूरी नहीं हो सकती. कमेटी बासके भी नहीं गयी. खूंटी जिला से गुजरने वाली तजना नदी में डैम बनाने को लेकर विरोध हो रहा है. कमेटी ने इस भी उपयुक्त नहीं माना. नागफेनी जाकर कमेटी ने अध्ययन किया. रिपोर्ट में लिखा गया है कि यहां साउथ कोयल नदी है. रांची से इसकी दूरी 85 किमी है. जिसे एनएच किनारे-किनारे रांची तक लाया जा सकता है.

बरसात में ही इस नदी में ज्यादा पानी होता है. कमेटी ने सुझाव दिया है कि बरसात के समय ही पानी को रांची लाकर स्टोर किया जा सकता है, ताकि आनेवाले समय में पानी की कमी को पूरा किया सके. नागफेनी से पानी को हटिया डैम और गोंदा डैम में स्टोर करने का सुझाव दिया गया है. इसी तरह लतरातू को कमेटी ने उपयुक्त माना है. कमेटी द्वारा नागफेनी परियोजना पर 200 करोड़ रुपये और लतरातू परियोजना पर 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इन दोनों परियोजनाओं पर शीघ्र ही डीपीआर पर काम आरंभ करने का सुझाव दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें