हटिया डैम से मिट्टी हटाने में भवन विभाग भी लगा

पेयजल व स्वच्छता विभाग का काम हुआ आसान, नये विधानसभा परिसर में भरी जा रही है मिट्टी रांची : हटिया डैम को गहरा करने का काम आसान हो गया है. इससे मिट्टी हटाने के काम में अब भवन विभाग भी जुट गया है. पहले सिर्फ पेयजल व स्वच्छता विभाग ही इस काम में लगा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 6:12 AM
पेयजल व स्वच्छता विभाग का काम हुआ आसान, नये विधानसभा परिसर में भरी जा रही है मिट्टी
रांची : हटिया डैम को गहरा करने का काम आसान हो गया है. इससे मिट्टी हटाने के काम में अब भवन विभाग भी जुट गया है. पहले सिर्फ पेयजल व स्वच्छता विभाग ही इस काम में लगा हुआ था़ नये विधानसभा परिसर के लिए यहां से मिट्टी की ढुलाई शुरू होते ही काम में तेजी आ गयी है. इस तरह अब दो स्तरों पर गहरीकरण का काम हो रहा है.
हटिया डैम से चार-पांच किमी दूरी पर नया विधानसभा भवन बनना है. इसके लिए जमीन के लेबल को चार फीट से लेकर नौ फीट तक ऊंचा करना है.औसत 5.5 फीट तक लेबल ऊंचा करना है.
विधानसभा परिसर के लिए 40 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी है. ऐसे में बड़ी मात्रा में मिट्टी की जरूरत को देखते हुए भवन विशेष प्रमंडल व विधानसभा के ठेकेदार मेसर्स रामकृपाल कंस्ट्रक्शन ने डैम एरिया से ही मिट्टी ढुलाई का फैसला लिया. इस काम के लिए एक किमी दूर से मिट्टी ढोने का इस्टीमेट बना है, पर डैम करीब 4.5 किमी दूर है. ऐसे में उसी दर पर ढुलाई की सहमति बनी और ठेकेदार ने ढुलाई का काम शुरू कर दिया है.
राशि की होगी बचत : विधानसभा परिसर के लिए भी हो रही ढुलाई से सरकार को राशि की बचत होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अब इस काम पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे, क्योंकि गहरा करने से लेकर ढ़ुलाई तक का बड़ा काम ऐसे ही हो जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version