भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा हो : चेंबर

रांची : विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को एयरपोर्ट परिसर में हुई. एयरपोर्ट निदेशक सह विमानपत्तन सलाहकार समिति के संयोजक अनिल विक्रम ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में इस वर्ष भी एयरलाइंस की संख्या में कमी हुई है, लेकिन गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष यात्रियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 6:26 AM
रांची : विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को एयरपोर्ट परिसर में हुई. एयरपोर्ट निदेशक सह विमानपत्तन सलाहकार समिति के संयोजक अनिल विक्रम ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में इस वर्ष भी एयरलाइंस की संख्या में कमी हुई है, लेकिन गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष यात्रियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस वर्ष कुल 10 लाख 50 हजार यात्रियों ने रांची एयरपोर्ट से यात्रा की है, जो आज तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा है.
चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि सलाहकार समिति के सदस्यों को एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाये, ताकि समय-समय पर समिति के सदस्यों को एयरपोर्ट का निरीक्षण करने में कोई असुविधा नहीं हो. उन्होंने रायपुर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, देहरादून के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराने, कोलकाता के लिए अविलंब सीधी विमान सेवा शुरू कराने का आग्रह किया. सांसद रामटहल चौधरी ने चेंबर के सुझावों को उचित माना और इसे प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
बैठक में शामिल सदस्यों ने प्रीपेड टैक्सी काउंटर को अविलंब खोलने और यात्रियों को एयरपोर्ट से ओवरब्रिज तक बस सेवा शुरू कराने के लिए टेंडर निकालने को कहा.
बैठक में सिटी एसपी कौशल किशोर, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, एयर इंडिया, गो, इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि, होटल एसोसियेशन की ओर से परमजीत टिंकू, होटल बीएनआर, रेडिशन ब्लू के प्रतिनिधि के अलावा संजय सेठ, मुकुल तनेजा, दिनेश साहू, सुनील साहू सहित एयरपोर्ट के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version