रामकृष्ण मिशन विवेकानंद यूनिवर्सिटी में नामांकन शुरू

रांची : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विवि मोरहाबादी में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड पीजी, दो वर्षीय स्नातकोत्तर तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रामकृष्ण मिशन के सचिव व विवि के प्रशासनिक प्रमुख स्वामी भवेशानंद ने बताया कि विवि का प्रयास कृषि, विज्ञान अौर ग्रामोन्नयन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 6:29 AM
रांची : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विवि मोरहाबादी में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड पीजी, दो वर्षीय स्नातकोत्तर तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
रामकृष्ण मिशन के सचिव व विवि के प्रशासनिक प्रमुख स्वामी भवेशानंद ने बताया कि विवि का प्रयास कृषि, विज्ञान अौर ग्रामोन्नयन की पढ़ाई के साथ कौशल विकास, परंपराअों व नैतिक मूल्यों को बचाना है.
विद्यार्थियों को थ्योरी क्लास के साथ-साथ प्रैक्टिकल पर भी विशेष जोर दिया जाता है. इसका उद्देश्य सिर्फ नौकरियां प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि यहां के विद्यार्थियों में एक नयी चेतना, उत्साह, उमंग व लगन के साथ मूल्य बोध करना है. पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर के लिए पांच सेमेस्टर तक 10 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर लिये जायेंगे. इसके बाद 12 हजार रुपये
प्रति सेमेस्टर कोर्स समाप्ति तक लिये जायेंगे
दो वर्षीय स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 12 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर तथा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए पांच हजार रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क लिये जायेंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आठ जून रखी गयी है. इच्छुक विद्यार्थी अॉनलाइन या अॉफलाइन अावेदन कर सकते हैं.
स्वामी भवेशानंद ने बताया कि पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए प्लस टू, दो वर्षीय कोर्स के लिए स्नातक तथा एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्लस टू उत्तीर्ण होना है. इंटीग्रेटेड व स्नातकोत्तर कोर्स के लिए न्यूनतम अहर्तांक 50 प्रतिशत व डिप्लोमा कोर्स के लिए 45 प्रतिशत निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version