डकैती में शामिल अपराधियों का मिला सुराग
रांची : रातू थाना क्षेत्र में संजय कुमार मिश्रा के घर में डकैती करनेवाले अपराधियों के बारे में शनिवार को पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस को घटना में शामिल गिरोह के बारे में भी जानकारी मिली है. वहीं, दूसरी ओर बोड़ेया पेट्रोल पंप […]
रांची : रातू थाना क्षेत्र में संजय कुमार मिश्रा के घर में डकैती करनेवाले अपराधियों के बारे में शनिवार को पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस को घटना में शामिल गिरोह के बारे में भी जानकारी मिली है.
वहीं, दूसरी ओर बोड़ेया पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल अपराधियों का वीडियो फुटेज पुलिस ने देखा. फुटेज में ब्लू रंग की एक बाइक में तीन अपराधी देखे गये हैं, लेकिन तीनों का चेहरा ढका हुआ है. मामले में पुलिस तकनीकी शाखा के सहयोग से कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर एकत्र कर रही है, ताकि घटना में शामिल अपराधियों के बारे सुराग मिल सके.