ग्रामीणों ने एक को मार डाला

आक्रोश. रंगदारी मांगने गांव पहुंचे थे पांच अपराधी एक उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी लेने के लिए कुछ अपराधी पेलोल निवासी निकोलस के घर पहुंचे. इस बात की भनक ग्रामीणों‍ को लग गयी. वे तीर-धनुष से लैस होकर मौके पर पहुंचे और एक की हत्या कर दी. रांची/खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के पेलोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 6:40 AM
आक्रोश. रंगदारी मांगने गांव पहुंचे थे पांच अपराधी
एक उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी लेने के लिए कुछ अपराधी पेलोल निवासी निकोलस के घर पहुंचे. इस बात की भनक ग्रामीणों‍ को लग गयी. वे तीर-धनुष से लैस होकर मौके पर पहुंचे और एक की हत्या कर दी.
रांची/खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के पेलोल गांव में छह मई की रात ग्रामीणों ने एक उग्रवादी संगठन के नाम से रंगदारी मांगने आये एक अपराधी अब्राहम तिरू (25) को मार गिराया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया.
बिचना निवासी अब्राहम तिरू गत कई दिनों से पेलोल निवासी निकोलस से एक उग्रवादी संगठन के नाम पर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहा था. दो दिन पूर्व वह निकोलस के घर पर धावा बोल कर कुछ रकम बतौर रंगदारी ले चुका था. छह मई की रात 11 बजे के करीब वह पुन: अपने चार साथियों के साथ निकोलस के घर पहुंचा और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. निकोलस के द्वारा इनकार करने पर अपराधी 25 हजार रुपये देने के लिए कह रहे थे. अपराधी निकोलस को राशि न देने पर गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे.
इसी बीच अपराधियों के आने की भनक ग्रामीणों को लग गयी. ग्रामीण तीर-धनुष, लाठी से लैस होकर वहां पहुंचे, तो अब्राहम तिरू ने पिस्टल से कई राउंड फायर किया. इधर, ग्रामीणों की भीड़ देख अब्राहम तिरू व उसके साथी भागने लगे. तभी ग्रामीणों का एक तीर अब्राहम तिरू के पेट में लगा और उसकी मौत हो गयी. उसके साथी भाग निकलने में सफल रहे.
पुलिस ने अब्राहम तिरू के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है. सूचना पाकर मुरहू पुलिस रात को ही घटनास्थल पर पहुंची. भाग निकले अपराधियों की खोज शुरू की, पर सफलता नही मिली. पुलिस का कहना है कि भाग निकले अपराधियों का सुराग मिल गया है. जल्द सभी पकड़ लिए जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version