उमा आज करेंगी नमामि गंगे की शुरुआत, सीएम भी रहेंगे

रांची/ साहिबगंज: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामि गंगे योजना को फलीभूत करने केंद्रीय जल संसाधन सह गंगा विकास मंत्री उमा भारती और मुख्यमंत्री रघुवर दास नौ मई को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान से नौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद ने बताया कि साहिबगंज में गंगा घाट विकास योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 1:52 AM
रांची/ साहिबगंज: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नमामि गंगे योजना को फलीभूत करने केंद्रीय जल संसाधन सह गंगा विकास मंत्री उमा भारती और मुख्यमंत्री रघुवर दास नौ मई को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान से नौ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद ने बताया कि साहिबगंज में गंगा घाट विकास योजना के तहत बिजली घाट, फेरीघाट व शंकुतला सहाय घाट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसका रखरखाव पांच वर्षों तक भारत सरकार व राज्य सरकार करेगी.
शहर में तीन विद्युत शवदाह गृह (फेरीघाट, शकुंतला घाट व कबूतर खोपी घाट) बनाया जायेगा. वहीं मखीमपुर मंगलहाट में भी विद्युत शवदाह गृह बनाया जायेगा. वहीं साहिबगंज में सिवरेज सिस्टम, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और कचड़ा प्रबंधन स्कीम (जो घोघी गांव में लगेगा) का भी शिलान्यास करेंगी. केंद्रीय मंत्री उमा भारती विधायक फंड से 10 लाख से बननेवाले गार्डवाल और मिट्टी भराई का शिलान्यास करेंगी.
किन-किन योजनाओं का होगा शिलान्यास
साहिबगंज में सिवरेज और एसटीपी
योगीचक में गंगा नदी घाट
समदानाला में फ्लाई ऐश ब्रिक मेकिंग यूनिट
अरिज मखिमपुर मंगलहाट में शवदाह गृह
कबूतर खोपी में शवदाह गृह
कन्हैयास्थान में गंगा घाट परियोजना
राजमहल गंगा में नदी घाट विकास परियोजना
साहिबगंज में गंगा नदी घाट विकास योजना

Next Article

Exit mobile version