रांची: ऊं श्री साईं सेवा मंडल, रांची के तत्वावधान में 14 मई को जिला स्कूल मैदान में एक शाम साईं के नाम (साईं संध्या) का आयोजन किया गया है. साईं भजन के कलाकार हमसर हयात खास तौर पर इसमें शामिल होंगे. यह बातें कार्यक्रम के संरक्षक संजय सेठ व संयोजक मुकेश काबरा ने रविवार को अपर बाजार स्थित माहेश्वरी सभा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच से होगी. यह रात 12 बजे तक चलेगी. सुबह पांच बजे कांकड़ आरती होगी. इसके बाद सुबह 7.30 बजे से जिला स्कूल मैदान से विशाल पालकी शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, श्रद्धानंद रोड, सुभाष चौक, फिरायालाल चौक, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए वापस जिला स्कूल मैदान पहुंचेगी. शोभायात्रा में टाटा के कलाकार जसवीर सिंह जस्सी एवं उनके सहयोगियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा.
आरती के साथ विशाल भंडारा का आयोजन : दोपहर 12 बजे आरती होगी. इसके बाद विशाल भंडारा एवं भोग वितरण किया जायेगा. मुख्य प्रसाद के रूप में खिचड़ी, हलवा व खीर का भोग लगाया जायेगा. इसके बाद साईं भक्त ब्राह्मणों द्वारा दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक मंत्रोच्चारण किया जायेगा.
वहीं शाम छह बजे से बाबा को छप्पन भोग लगाने के साथ धूप आरती की जायेगी. शाम में कलाकार हमसर हयात एवं उनके सहयोगियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही बाबा के भव्य दरबार का दिव्य दर्शन कराया जायेगा. कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है. मौके पर रंधीर कुमार वर्मा, मनोज कुमार, राम किशोर कुमार आदि उपस्थित थे.