profilePicture

पीड़िता लगाती रही थाने का चक्कर, नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

रांची : कोकर के आदर्श नगर निवासी (मूल रूप से इटकी के तिलकसुती) एक युवती को यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सदर व महिला थाना का चक्कर लगना पड़ा़ रविवार को दिन भर दोनों थानों का वह चक्कर लगाती रही़ बाद में उसने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को फोन किया़ उन्होंने सदर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 1:57 AM
रांची : कोकर के आदर्श नगर निवासी (मूल रूप से इटकी के तिलकसुती) एक युवती को यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सदर व महिला थाना का चक्कर लगना पड़ा़ रविवार को दिन भर दोनों थानों का वह चक्कर लगाती रही़ बाद में उसने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को फोन किया़ उन्होंने सदर थाना को बोल देने का आश्वासन दिया़ एसएसपी से बात करने के बाद सदर थाना प्रभारी ने युवती को फाेन कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही, लेकिन थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी़ युवती ने बताया कि उसे आरोपी ने धमकी दी है कि यदि प्राथमिकी दर्ज करायी, तो उसकी हत्या कर देगा़ युवती दहशत में है़.
क्या है मामला : युवती ने बताया कि एक साल पहले अारएलएसवाई कॉलेज के पास स्थित लोहिया पार्क के लॉज में रहनेवाले एक युवक से उसका संपर्क हुआ़ उसके बाद वे लोग एक दूसरे से प्रेम करने लगे़ युवक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा़ इसी बीच युवती कोकर में एक कपड़ा दुकान में काम करने आ गयी़ अब युवक यौन शोषण के साथ उसके रुपये भी लेने लगा़ वह युवती से पांच हजार रुपये लिया है़.

शनिवार को भी रुपया मांग रहा था, रुपया नहीं देने पर युवक ने उसके साथ मारपीट भी की़ युवक मूल रूप से दिल्ली का निवासी है और यहां चालक का काम करता है़ युवती को इसी बीच पता चला कि युवक का उसके अलावा अन्य चार-पांच युवतियों से संबंध है़ युवती ने बताया कि हमारी तरह किसी अन्य लड़की काे वह धोखा न दे, इसलिए वह प्राथमिकी दर्ज कराना चाहती है़ .

कोई भी युवती हमारे पास केस कराने नहीं पहुंची है़ यदि यौन शोषण की पीड़िता केस कराने आयेगी, तो अवश्य दर्ज किया जायेगा़
भोला प्रसाद सिंह, सद थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version