profilePicture

रुपये के विवाद में दो पड़ोसी एक-दूसरे से भिड़े, किया हमला, टांगी से काट कर मार डाला

रांची: हत्या की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर थाना प्रभारी और खेलगांव ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या के आरोप में जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर सीआइडी और एफएसएल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 1:58 AM
रांची: हत्या की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर थाना प्रभारी और खेलगांव ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या के आरोप में जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर सीआइडी और एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की.

पुलिस के अनुसार गाड़ीगांव में रहनेवाले जगदीश सिंह और बैजनाथ सिंह पड़ोसी हैं. दोनों पेशे से रंगाई-पुताई का काम करते हैं. जगदीश सिंह शनिवार की रात काम कर लौटा. उसे ठेकेदार ने 600 रुपये दिये थे. वह रुपये पॉकेट में रख कर घर कर बाहर सो गया. रात में बैजनाथ सिंह, जगदीश के पास पहुंचा और उसके पॉकेट से रुपये निकाल कर चला गया. रविवार की सुबह उठ कर जगदीश सिंह, बैजनाथ के पास रुपये मांगने पहुंचा. रुपये को लेकर दोनाें के बीच विवाद होने लगा. दोनों के बीच मारपीट भी हुई. कुछ लोगों का कहना है कि 50 रुपये को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण दोनों के बीच मारपीट हुई थी.

वहीं, पुलिस का कहना है कि बैजनाथ ने जगदीश के पॉकेट से सभी रुपये निकाल लिये थे. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में जगदीश सिंह ने बैजनाथ पर हमला करने के लिए टांगी उठा लिया. जगदीश के हाथ में टांगी देख कर बैजनाथ भागने लगा. वह बचने के लिए अपने घर से समीप स्थित भंडारी के घर में छिप गया. उसे दौड़ाते हुए जगदीश भी पीछे से पहुंचा और वहां बैजनाथ को टांगी से काट दिया, जिससे घटना पर भी उसकी मौत हो गयी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद जगदीश चुपचाप अपने घर के बाहर जाकर बैठ गया. हालांकि उसे कुछ लोगों ने हत्या करते देख लिया था. इसलिए स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version