कोयलांचल में बनेगी 135 किमी लंबी सड़क, रूट तय

रांची: पतरातू से बोकारो होते हुए धनबाद तक 135 किमी लंबे हीरक रोड का बनना अब तय हो गया है. इस सड़क का एलाइमेंट (रूट) तय हो गया है. जिंफ्रा ने इसके लिए डीपीआर तैयार किया है. सड़क के बनने से कोयलांचल इलाके की तसवीर बदल जायेगी. वर्षों के इंतजार के बाद कोयला ढुलाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:27 AM
रांची: पतरातू से बोकारो होते हुए धनबाद तक 135 किमी लंबे हीरक रोड का बनना अब तय हो गया है. इस सड़क का एलाइमेंट (रूट) तय हो गया है. जिंफ्रा ने इसके लिए डीपीआर तैयार किया है. सड़क के बनने से कोयलांचल इलाके की तसवीर बदल जायेगी. वर्षों के इंतजार के बाद कोयला ढुलाई के लिए बनी इस सड़क का निर्माण होगा. यह सड़क इलाके की लाइफ लाइन है. इसी से होकर सारे वाहन कोयला की ढुलाई करते हैं.

इस सड़क की स्थिति को देखते हुए सरकार ने इसे बनाने का फैसला लिया था. अब आगे की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराया जायेगा.
कहां से कहां तक निकलेगी सड़क
सड़क की शुरुआत पतरातू से होगी. पतरातू से गिद्दी वाशरी-नया मोड़-चैनपुर-ललपनिया-गोमिया-बोकारो-कथारा-फुसरो-चंद्रपुरा-मुरायडीह होते हुए आगे राजगंज में सड़क मिलेगी. यह सड़क तीन जिला रामगढ़, बोकारो व धनबाद से होते हुए गुजरेगी. इसे आगे ले जाकर जीटी रोड से मिलाना है. इस सड़क के रूट में कई महत्वपूर्ण कोलियरी हैं. कोयला लेकर इसी मार्ग से वाहनों का आना-जाना होता है. इसके अलावा दूसरा विकल्प मार्ग वैसा नहीं है, जिससे लगातार ढुलाई हो. ऐसे में कोयले की ढुलाई की पूरी ट्रैफिक इसी मार्ग पर रहती है. यही वजह है कि इसे लाइफ लाइन कहा जाता है.
बदतर है सड़क, होती रहती हैं दुर्घटनाएं
उक्त सड़क की दशा वर्षों से खराब है. जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. सिंगल लेन की वजह से अक्सर इस पर जाम लगता है. इस कारण भारी वाहनों के परिचालन में दिक्कत हो रही है. बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कत होती है. आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
बड़ी कंपनियों ने लिया राज्य में सड़कों का काम
रांची. देश की बड़ी कंपनियों ने झारखंड की सड़कों को बनाने का काम लिया है. स्टेट हाइवे अथॉरिटी अॉफ झारखंड ने अभी चार बड़ी सड़कों का टेंडर फाइनल किया है. इसमें इन बड़ी कंपनियों को काम दिया गया है. इसमें नासिक, गुड़गांव व हैदराबाद की कंपनियां हैं. इन कंपनियों के साथ एग्रीमेंट भी हो गया है. विभाग ने 722.92 करोड़ की 176.4 किमी लंबी सड़क का टेंडर फाइनल किया है. अब सारी प्रक्रिया पूरी करके काम शुरू कराया जायेगा.
इन सड़कों का काम हुआ फाइनल
सड़क का नाम लंबाई जिसे काम मिला लागत)
दुमका-हंसडीहा 44 किमी अशोका बिल्डकॉन, नासिक 211.49
गिरिडीह-जमुआ-श्रवण 45.2 किमी जीकेसी प्रो लि, हैदराबाद 170
गोविंदपुर-टुंडी-गिरिडीह 43.55 किमी अशोका बिल्डकॉन, नासिक 190
खूंटी-तमाड़ 43.7 किमी वाइएससी प्रो लि, गुड़गांव 151.43
लागत करोड़ रुपये में

Next Article

Exit mobile version