पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव पांच जून को

रांची: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव पांच जून को होगा. इससे पहले दो जून को महाधिवेशन होगा. महाधिवेशन व चुनाव जमशेदपुर जिला में होगा. चुनाव को लेकर सभी इंतजाम एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा करेगी. चुनाव की तिथि तय करने के लिए मेंस एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आठ मई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:30 AM
रांची: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव पांच जून को होगा. इससे पहले दो जून को महाधिवेशन होगा. महाधिवेशन व चुनाव जमशेदपुर जिला में होगा. चुनाव को लेकर सभी इंतजाम एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा करेगी. चुनाव की तिथि तय करने के लिए मेंस एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आठ मई को हुई.

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय व महामंत्री जितेंद्र हांसदा की असहमति के बाद अधिकांश सदस्यों ने पांच जून को चुनाव कराने का निर्णय लिया. सोमवार को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रामाकांत शर्मा व विनय कुमार, संयुक्त महामंत्री मो अकबर खां, जयप्रकाश सिंह व रमेश शर्मा, सहायक महामंत्री कामेश्वर शर्मा व हसन इमाम ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र डीजीपी को दिया. इसके मुताबिक दो जून को मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास महाधिवेशन का उदघाटन करेंगे. तीन जून को नमांकन होगा. चार जून को नामांकन वापसी की तिथि तय की गयी है.

पांच जून को चुनाव के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीजीपी से अनुरोध किया है कि चुनाव में भाग लेने के लिए सभी शाखा के पदाधिकारी, डेलिगेट प्रतिनिधि, क्षेत्रीय मंत्री, प्रक्षेत्रीय मंत्री व केंद्रीय प्रबंधकारिणी के सदस्यों को पांच दिन की छुट्टी स्वीकृत करने का आदेश जारी करें. ज्ञात हो कि एसोसिएशन का कार्यकाल दो-ढाई साल पहले समाप्त हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version