Advertisement
निर्णय: मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला, फुटपाथ दुकानदारों के लिए छह जगह चिह्नित
रांची: मेन रोड से हटाये गये फुटपाथ दुकानदारों को शीघ्र ही नया ठिकाना मिलनेवाला है. इन दुकानदारों को बसाये जाने को लेकर नगर निगम ने शहर के छह स्थानों को अस्थायी वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया है. सोमवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन दुकानदारों को बसाये जाने […]
रांची: मेन रोड से हटाये गये फुटपाथ दुकानदारों को शीघ्र ही नया ठिकाना मिलनेवाला है. इन दुकानदारों को बसाये जाने को लेकर नगर निगम ने शहर के छह स्थानों को अस्थायी वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया है. सोमवार को मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन दुकानदारों को बसाये जाने के फैसले पर मोहर लगायी गयी. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.
हाइकोर्ट के आदेश पर दुकानदारों को हटाया गया था : मेन रोड में सड़क किनारे दुकान लगानेवाले दुकानदारों को झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद छह अप्रैल को जिला प्रशासन ने हटाया था. इसके विरोध में दुकानदारों ने आंदोलन शुरू कर दिया़ दुकानदारों के आंदोलन को देखते हुए नगर विकास मंत्री सहित डिप्टी मेयर ने इन दुकानदारों को बसाये जाने को लेकर शहर के विभिन्न जगहों का जायजा लिया था. इसके बाद उपरोक्त स्थलों का चयन किया गया़.
झामुमो आज निगम कार्यालय का घेराव करेगा : रांची़ रांची के फुटपाथ दुकानदारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर झामुमो रांची महानगर मंगलवार को रांची नगर निगम का घेराव करेगा़ कार्यक्रम में महानगर कमेटी के अलावा फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे़
इन जगहों पर बसेंगे दुकानदार : नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों के लिए कोतवाली थाना के समीप नाली के पास, शारदा बाबू गली, शास्त्री मार्केट की बगलवाली गली, पुरुलिया रोड में नाली के ऊपर, डेली मार्केट गली व जिला स्कूल के प्रवेश पथ से लेकर जिला स्कूल के मुख्य द्वार तक की जगह को चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement