profilePicture

भवन निर्माण विभाग का कारनामा, एचइसी प्रबंधन ने सीएम को लिखा पत्र, क्वार्टर एचइसी का, आवंटन विधायकों को

रांची: भवन निर्माण विभाग ने एचइसी के दो क्वार्टर विधायकों के नाम आवंटित कर दिया. विभाग ने जिन दो क्वार्टरों को आवंटित किया है, उसका नंबर है एम-22 एवं एफ 36 है. एफ-22 भाजपा विधायक नागेंद्र महतो व एफ-26 जेएमएम विधायक कुणाल षाडंगी को आवंटित किया गया है. जबकि एचइसी ने झारखंड सरकार को क्वार्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:31 AM
रांची: भवन निर्माण विभाग ने एचइसी के दो क्वार्टर विधायकों के नाम आवंटित कर दिया. विभाग ने जिन दो क्वार्टरों को आवंटित किया है, उसका नंबर है एम-22 एवं एफ 36 है. एफ-22 भाजपा विधायक नागेंद्र महतो व एफ-26 जेएमएम विधायक कुणाल षाडंगी को आवंटित किया गया है. जबकि एचइसी ने झारखंड सरकार को क्वार्टर नहीं दिया है.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि क्वार्टर का आवंटन की जानकारी एचइसी को तब हुई जब विधायक के करीबी सेक्टर तीन स्थित क्वार्टर नंबर एफ-26 में पहुंचे. उस समय क्वार्टर में एचइसी के एक अधिकारी मौजूद थे. विधायक के करीबी ने वहां रह रहे अधिकारी से कहा कि यह आवास विधायक जी को आवंटित हो गया है, इसलिए शनिवार तक खाली कर दें, अन्यथा शनिवार के बाद आकर सामान फेंक देंगे. यह सुन कर उक्त अधिकारी डर गये और इसकी सूचना नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी को दी. वहीं विधायक के करीबी ने एफ-22 में एचइसी द्वारा लगाये गये सीलबंद ताले को तोड़ कर अपना ताला लगा दिया है. साथ ही क्वार्टर के परिसर में बांस भी रखवा दिया है. उक्त अधिकारी ने इसकी सूचना सीएमडी अभिजीत घोष को दी. इसके बाद प्रबंधन ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि भवन निर्माण विभाग ने एचइसी के दो क्वार्टर विधायकों को आवंटित कर दिया है, जिसे एचइसी ने अपने उपयोग के लिए रखा है.
गेस्ट हाउस बनाया जायेगा
मालूम हो कि सेक्टर तीन में एचइसी का तीन एफ टाइप क्वार्टर खाली है. प्रबंधन ने खाली दो क्वार्टर एफ-21 व एफ-22 को गेस्ट हाउस बनाने के लिए रखा है. शीघ्र काम शुरू होनेवाला है. अधिकारी ने बताया कि रूस से आने वाले विशेषज्ञों को रहने के लिए गेस्ट हाउस बनाया जायेगा. इसके अलावा एफ 36 को एचइसी ने बैचलर अधिकारियों के रहने के लिए आवंटित किया है. एचइसी में आवास की कमी के कारण प्रबंधन ने बैचलर अधिकारियों के लिए एफ 36 आवंटित किया है. मालूम हो कि एचइसी ने पूर्व में राज्य सरकार को 13 एफ टाइप क्वार्टर दिया था.

Next Article

Exit mobile version