20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर दास, मुंडा व मनोज तिवारी करेंगे चुनाव प्रचार

रांची. गोड्डा और पांकी उप चुनाव को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है. दोनों विधानसभा में 16 मई को चुनाव होना है. चुनाव प्रचार को लेकर सिर्फ चार दिन बचे हैं. फाइनल टच देने को लेकर भाजपा नेताओं के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम तय किये गये हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा […]

रांची. गोड्डा और पांकी उप चुनाव को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है. दोनों विधानसभा में 16 मई को चुनाव होना है. चुनाव प्रचार को लेकर सिर्फ चार दिन बचे हैं. फाइनल टच देने को लेकर भाजपा नेताओं के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम तय किये गये हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद मनोज तिवारी पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास 12 और 13 मई को गोड्डा और पांकी में चुनावी सभा करेंगे. 12 मई को मुख्यमंत्री गोड्डा में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और मनोज तिवारी भी दर्जनों सभाओं को संबोधित करेंगे. इनके अलावा विभिन्न मोरचा के पदाधिकारी भी क्षेत्र में जमे हुए हैं. गोड्डा में विधायक अशोक कुमार और विधायक अनंत ओझा कमान संभाल रहे हैं. वहीं पांकी में गणेश मिश्रा को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
13-14 को लालू झारखंड में, गोड्डा-पांकी जायेंगे
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के लिए झारखंड आयेंगे़ श्री प्रसाद 13-14 मई को इन दो सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे़ राजद नेता श्री प्रसाद सबसे पहले 13 मई को गोड्डा पहुंचेंगे़ इसके बाद वह पांकी विधानसभा जायेंगे़ लालू प्रसाद के साथ कांग्रेस के केंद्रीय नेता भी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंच सकते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें