10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने की शराब दुकान की जांच

रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप अवैध रूप से पुलिस के संरक्षण में शराब दुकान चलने से संबंधित मामले की जांच मंगलवार को डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार ने की. उन्होंने जांच में पाया कि शराब दुकान लाइसेंसी है. शराब दुकान का लाइसेंस नंबर 20/ 2ए वर्ष 2016- 17 है. रजिस्ट्रेशन नंबर 71 है. […]

रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप अवैध रूप से पुलिस के संरक्षण में शराब दुकान चलने से संबंधित मामले की जांच मंगलवार को डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार ने की. उन्होंने जांच में पाया कि शराब दुकान लाइसेंसी है. शराब दुकान का लाइसेंस नंबर 20/ 2ए वर्ष 2016- 17 है. रजिस्ट्रेशन नंबर 71 है. लाइसेंस नवीन कुमार के नाम पर है. शिकायतकर्ता कर यह भी आरोप था शराब दुकान में चुटिया टीओपी का बोर्ड लगा है.

आवेदन में इससे संबंधित एक फोटो भी साथ था, लेकिन डीएसपी की जांच के दौरान दुकान के पीछे टीपीओ लिखा होने से संबंधित कोई बोर्ड नहीं मिला. जब दुकान के वैध होने से संबंधित दुकान संचालक से पेपर मांगा गया, तब उसने नगर निगम से दुकान के निबंधित होने से संबंधित कोई पेपर प्रस्तुत नहीं किया है.


चुटिया थाना प्रभारी बीके भारती के अनुसार दुकान खाली करने से संबंधित पत्र पूर्व में ही एसडीओ को लिखा जा चुका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में जांच अन्य बिंदुओं पर जारी है. जांच पूरा होने के बाद पुलिस रिपोर्ट तैयार कर सरकार के पास भेजेगी. पुलिस के अनुसार नवीन कुमार के पास शराब बेचने का जो लाइसेंस है, उसमें एसएल चुटिया एरिया का उल्लेख है. इस बिंदु पर जानकारी एकत्र करने के लिए पुलिस उत्पाद विभाग के अधिकारियों से जानकारी एकत्र कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें