भ्रष्टाचार के विरोध में झाविमो का धरना

चान्हो: विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर झाविमो ने मंगलवार को चान्हो प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. झाविमो की प्रखंड कमेटी की ओर से अायोजित इस धरना-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित बड़ी संख्या में प्रखंड की महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बंधु तिर्की ने झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 1:11 AM
चान्हो: विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर झाविमो ने मंगलवार को चान्हो प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. झाविमो की प्रखंड कमेटी की ओर से अायोजित इस धरना-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित बड़ी संख्या में प्रखंड की महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बंधु तिर्की ने झारखंड में डेढ़ साल के रघुवर सरकार के कार्यकाल की चर्चा की. कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. गरीब राशन कार्ड के लिए भटक रहे हैं. उन्हें भूखे पेट रख कर आपस में साजिश के तहत लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
समय आ गया है कि लोग इस राजनीति को समझें और एकजुट होकर अपने हक व अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आयें. उन्होंने चान्हो के प्रखंड व अंचल कार्यालय, शिक्षा व आपूर्ति विभाग द्वारा कल्याणकारी योजनाओं में की जा रही गड़बड़ी का हवाला दिया. कहा कि चान्हो प्रखंड में जमीन व मवेशी बेच कर सिंचाई कूप का निर्माण करनेवाले मनरेगा के कई लाभुकों को एक साल बाद भी एक पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. बीडीओ 15 दिनों के अंदर उन सभी गरीब किसानों को अविलंब पैसों का भुगतान करें.

अन्यथा झाविमो इसके लिए उग्र आंदोलन करेगी. धरना में ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, अजीत सिंह, शशि साहू, मंगलेश्वर उरांव, मो इस्तियाक, मोरहा उरांव, कुर्बान अंसारी, सुशील मिंज, आशुतोष तिवारी, सुनील उरांव सहित अन्य ने विचार व्यक्त किये. संचालन शाहिद जफर ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बंधु तिर्की के समक्ष आवेदन भी जमा किया. मौके पर रहमतुल्लाह अंसारी, मिथिलेश सिंह, इरशाद खान, सुमन उरांव, अब्दुल्ला अंसारी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, चरवा भगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version