बैठक: विकास योजनाओं की समीक्षा, एडीएम ने कहा 10 जून तक डोभा बना लें
रातू: प्रखंड में चल रहे मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा मंगलवार को एडीएम (विधि व्यवस्था) गिरिजा शंकर प्रसाद ने की. उन्होंने डोभा व तालाब निर्माण में तेजी से काम करने का निर्देश दिया. वे मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक से प्रत्येक गांव में कम से कम छह […]
रातू: प्रखंड में चल रहे मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा मंगलवार को एडीएम (विधि व्यवस्था) गिरिजा शंकर प्रसाद ने की. उन्होंने डोभा व तालाब निर्माण में तेजी से काम करने का निर्देश दिया. वे मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक से प्रत्येक गांव में कम से कम छह डोभा 10 जून तक पूर्ण करने के लिए सुनिश्चित करने को कहा. समीक्षा के दौरान प्रखंड के लहना व हुरहुरी पंचायत के खराब प्रदर्शन पर तत्काल सुधार करने का निर्देश पंचायत सेवक को दिया.
वहीं लहना के पंचायत सेवक वीरेंद्र वर्मा का एक दिन का वेतन रोकने व अनुपस्थित एलइओ कनक कुमारी को स्पष्टीकरण जारी किया गया. जबकि सभी कर्मियों से सुबह सात बजे अपने पंचायत में उपस्थित होकर प्रत्येक गांव में छह-छह डोभा निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा कराने को कहा. साथ ही खराब प्रदर्शन करनेवाले पंचायत को चिह्नित व अच्छे प्रदर्शन करनेवाले को पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया.
कार्य करने में है तकनीकी समस्या : बीडीओ
बीडीओ देव दास दत्ता ने कांके प्रखंड के छह पंचायतों में तकनीकी रूप से कार्य करने की समस्या से एडीएम को अवगत कराया. बैठक में मनरेगा लोकपाल लक्ष्मीकांत ने मनरेगा योजना को समय पर पूरा कराने व मजदूरों का पैसा समय पर भुगतान करने को कहा. अन्यथा भुगतान में देरी करनेवाले कर्मियों पर जुर्माना लगाया जायेगा.
बैठक में मौजूद लोग
बैठक में प्रमुख सुरेश मुंडा, सीडीपीओ अल्का हेम्ब्रम, बीइइओ सीमा कुमारी, जेइ ललन सिंह, विकास कुमार, कुलदीप उरांव, अरविंद कुमार, राजेंद्र शाह, संगीता कुमारी सहित पंचायत सेवक, जन सेवक, रोजगार सेवक शामिल थे.