सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, लोग परेशान
रांचीः रातू रोड साईं मंदिर से कांके रोड जानेवाली सड़क पर गड्ढों की भरमार हैं. लोग मजबूरी में गड्ढे से होकर ही आना-जाना कर रहे हैं. यह स्थिति करीब छह माह से है, पर इसे नहीं बनाया जा रहा है. जबकि यह शहर की महत्वपूर्ण सड़क है. यह नगर निगम के जिम्मे है. नगर निगम […]
रांचीः रातू रोड साईं मंदिर से कांके रोड जानेवाली सड़क पर गड्ढों की भरमार हैं. लोग मजबूरी में गड्ढे से होकर ही आना-जाना कर रहे हैं. यह स्थिति करीब छह माह से है, पर इसे नहीं बनाया जा रहा है. जबकि यह शहर की महत्वपूर्ण सड़क है. यह नगर निगम के जिम्मे है. नगर निगम को ही इसका निर्माण कराना है. करीब सात माह पहले राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने इस सड़क का निरीक्षण किया था.
घटिया सड़क निर्माण की शिकायत पर वह पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. इसके बाद ठेकेदार पर कार्रवाई की और सड़क निर्माण रुकवा दिया. साथ ही यह आदेश दिया था कि फिर से अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़क बनवायी जाये. सड़क का काम तो रूक गया, पर नये सिरे से काम पर हाथ नहीं लगा. इसमें राज्यपाल के आदेश को भी नहीं सुना गया. इस मार्ग पर सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक भीड़ रहती है. वाहनों का आना-जाना इसी मार्ग से होता है. गाड़ियां हिचकोले खाते आना-जाना कर रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.