हादसा: अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाएं, दो युवकों की मौत
इटकी: थाना क्षेत्र के बिजली पावर हाउस के समीप मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार रांची पंडरा निवासी अनूप प्रभाकर टोप्पो (31 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को रिम्स भेज दिया. मोटरसाइकिल को भी पुलिस अपने कब्जे में […]
इटकी: थाना क्षेत्र के बिजली पावर हाउस के समीप मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार रांची पंडरा निवासी अनूप प्रभाकर टोप्पो (31 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को रिम्स भेज दिया. मोटरसाइकिल को भी पुलिस अपने कब्जे में कर ली है.
जानकारी के अनुसार हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल से अनूप अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने चचकोपी (बेड़ो) गया था. वहां से वापस घर लौटने के क्रम में इटकी के एक रिश्तेदार अजीत कच्छप के यहां थोड़ी देर के लिए रूका. खाना खाने के बाद रात्रि करीब 10 बजे पावरहाउस के समीप घुमावदार सड़क पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी व अनूप सड़क के नीचे गड्ढे में गिर गया. इससे उसके माथे में गंभीर चोटें आयी व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अनूप शराब का सेवन किया हुआ था.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम तालाब के पास रिंग रोड पर एक मोटरसाइकिल व ट्रक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार रोशन लकड़ा (19) की मौत हो गयी. उसके पिछे बैठा प्रकाश तिग्गा उम्र (21), गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना दिन के 11 बजे की है.
भुसूर जगन्नाथ निवासी रोशन लकड़ा अपने दोस्त प्रकाश तिग्गा को बस पर बिठाने के लिए अपनी होंडा साइन बाइक से लालगुटवा तालाब चौक आ रहा था. इसी दौरान सपारोम तालाब के पास सामने से आ रहे ट्रक संख्या सीजे 04 जेडी 3567 से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद ट्रक भी डिवाइडर से जा टकराया. ट्रक चालक भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर पहुंची नगड़ी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी.