जिला परिषद की मासिक समीक्षा बैठक में सदस्यों ने दी चेतावनी, सरकार अधिकार दे नहीं तो देंगे इस्तीफा
रांची़ : जिला परिषद रांची की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में हुई. बैठक में खाद्य आपूर्ति, पेयजल स्वच्छता व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव तो करवा दिया है, परंतु पंचायत के सदस्याें को किसी तरह का कोई अधिकार नहीं दिया गया है. सदस्यों […]
रांची़ : जिला परिषद रांची की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में हुई. बैठक में खाद्य आपूर्ति, पेयजल स्वच्छता व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव तो करवा दिया है, परंतु पंचायत के सदस्याें को किसी तरह का कोई अधिकार नहीं दिया गया है.
सदस्यों ने कहा कि सरकार अधिकार दे, अन्यथा सारे सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को बाध्य होंगे. इस पर डीडीसी ने कहा कि वे परिषद के सदस्यों की भावनाओं से सरकार को अवगत कराने के लिए पत्र लिखेंगे. बैठक में जिप अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष पार्वती देवी, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, अनिल टाइगर आदि उपस्थित थे.