बिना समय गंवाये आगे बढ़े युवा
ओरमांझीः राष्ट्रीय युवा विकास संघ झारखंड प्रदेश नेवरी विकास, रांची द्वारा रविवार को ओयना में युवा महोत्सव व चेतना समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि हर युवा के अंदर नेतृत्व करने की […]
ओरमांझीः राष्ट्रीय युवा विकास संघ झारखंड प्रदेश नेवरी विकास, रांची द्वारा रविवार को ओयना में युवा महोत्सव व चेतना समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि हर युवा के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता होती है. सिर्फ उनमें आत्मविश्वास भरने की जरूरत है. समय का इंतजार किये बिना युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए. स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चल कर भारत विश्व विजेता बन सकता है. विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सपने तब धरातल पर उतरेंगे, जब युवा स्वामी विवेकानंद की बातों का अनुसरण करेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि चंदवे, पिठोरिया,विकास व बीआइटी को जोड़नेवाली सड़क जजर्र हो चुकी है. एक माह के भीतर मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो ग्रामीण एनएच 33 को जाम कर प्रदर्शन करेंगे. कांके विधायक रामचंद्र बैठा ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के पक्ष में चल रही हवा से दूसरे दल भयभीत हैं. समारोह के दौरान अतिथियों ने बालक व बालिका वर्ग फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
इस दौरान श्री मुंडा ने राष्ट्रीय विकास संघ के वेबसाइट का भी उदघाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांके प्रखंड प्रमुख सुदेश उरांव व संचालन बबलू राम ने किया. इस अवसर पर मनोज कुमार महतो, संतोष महतो, समरी लाल ,नरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, साधो उरांव, बबलू राम, रामेश्वर ठाकुर, मनोज वाजपेयी, सुरेश प्रसाद महतो, उपेंद्र सिंह, दशरथ पाहन, रणधीर चौधरी, अशोक महतो, बालेश्वर पाहन, लक्ष्मण साहू, सतीश सिंह, अमृत, शकील परवेज अंसारी, वीरेंद्र, संदीप, सुनील ,कामेश्वर, विजय, प्रदीप समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.