रांची : झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजभवन मार्च किया़ होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध किया और बिजली-पानी की आपूर्ति नियमित करने की मांग की़ सैकड़ों की संख्या में महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहीद चौक से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजभवन पहुंचे़. राजभवन के समीप टेंपो स्टैंड […]
रांची : झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजभवन मार्च किया़ होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी का विरोध किया और बिजली-पानी की आपूर्ति नियमित करने की मांग की़ सैकड़ों की संख्या में महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहीद चौक से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजभवन पहुंचे़.
राजभवन के समीप टेंपो स्टैंड के पास की बैरिकेडिंग कार्यकर्ताओं ने गिरा दी़ वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका़ इस दौरान थोड़ी नोेंक झोंक भी हुई़ मौके पर सभा को संबोधित करते हुए महासचिव सुनील साहू ने कहा कि सरकार ने होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी कर जनविरोधी निर्णय लिया है़ सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा गरीब जनता भोग रही है़.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सरकार लोगों को बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधा भी देने में असफल रही है़ श्री साहू ने कहा कि 10 दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठेंगे़ महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि सरकार आम लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है़.
झाविमो जनता के हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगी़ सरकार की मंशा साफ नहीं है़ इधर प्रदर्शन में मुजीब कुरैशी, जितेंद्र वर्मा, सूरज शाहदेव, उत्तम यादव, इंदू भूषण, विनिता मुंडा, जीवेश सिंह सोलंकी, रियाज खान, दयानंद राम, मुन्ना बड़ाईक, श्वेता पांडेय, राम मनोज साहू, नीरज सिंह, विनोद ठाकुर, सुरेश कुमार, मंतोष सिंह, प्रेम वर्मा, महावीर नायक सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए़.