झारखंड सराकर ने जतायी बंद के दौरान हिंसा की आशंका, सुरक्षा बलों की तैयारी पूरी

रांची : स्थानीय नीति के विरोध में 14 मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड बंद बुलाया है. झारखंड बंद को झाविमो, भाकपा माले, सीपीआई, मासस, आरएसपी समेत कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है. स्पेशल ब्रांच ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आगाह किया है कि बंद के दिन हिंसा फैलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 3:27 PM

रांची : स्थानीय नीति के विरोध में 14 मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड बंद बुलाया है. झारखंड बंद को झाविमो, भाकपा माले, सीपीआई, मासस, आरएसपी समेत कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है. स्पेशल ब्रांच ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आगाह किया है कि बंद के दिन हिंसा फैलाने की साजिश रची गयी है. राज्य सरकार ने लिखा है स्थानीय नीति के अच्छे तथ्योंको छुपाकर कुछ राजनीतिक दल जनता को गुमराह कर रहे हैं. इस बाबत रेल एसपी जमशेदपुर और धनबाद को भी कई निर्देश दिए गए हैं, ताकि बंद समर्थकों से सख्ती से निबटा जा सके और रेलवे को नुकसान ना हो. खुफिया विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त, एसपी और रांची एसएसपी को इसकी लिखित जानकारी दी है.

हिंसा करनेवालों को बंद के पहले गिरफ्तार करें
खुफिया पुलिस ने झारखंड बंद के पूर्व ही हिंसा फैलानेवाले संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करने को कहा है. ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है. इसमें वैसे लोगों को भी सूची बनाने को कहा है, जो पहले से इस तरह के मामले में वारंटी हैं. अगर किसी पर वारंट नहीं है, तो उन पर धारा 107, 113 के अंतर्गत कार्रवाई करने की बात कही है.
मौकड्रिल्स का आयोजन
बंद के दिन उत्पात मचाने वालो से निपटने के लिए पुलिस लाइन मे मौकड्रिल्ल का आयोजन किया गया मौकड्रिल्ल मे SSP ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया की बंद के दिनसख्तीसे निपटें. बंद के दिन सुबह से ही पुलिस कर्मीसड़कोंपर जमे रहेंगे और जो बंद समर्थक बंद के दिन उतरेंगे उनको बंद कराने नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version